हमीरपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी की लीकेज से हो रही बर्बादी को रोकने के लिए जल शक्ति विभाग ने स्पेशल टीम का गठन किया है. यह टीम लीकेज की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): नगर निगम हमीरपुर के वार्डों में पानी की लीकेज की समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए जल शक्ति विभाग ने एक स्पेशल टीम बनाई है. पानी की लीकेज की जानकारी मिलते ही त्वरित प्रभाव से यह टीम अलर्ट हो जाएगी और समस्या का समाधान करेगी. लीकेज से हो रही पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल शक्ति विभाग ने यह कार्य किया है.
इसके साथ ही वार्ड पार्षद का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप के साथ जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जोड़ा गया है ताकि वार्ड पार्षदों की तरफ से मिलने वाली पानी की लीकेज की समस्या का त्वरित समाधान हो सके. जल शक्ति विभाग सुनिश्चित कर रहा है कि पानी की लेके से व्यर्थ पेयजल बर्बादी नहीं होनी चाहिए. अक्सर देखा गया है कि कई जगहों पर पानी की लीकेज होती है तथा जानकारी के अभाव में काफी समय तक पानी बर्बाद होता रहता है.
ऐसे मामले सामने आने के बाद जल शक्ति विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है जो की लीकेज की समस्या का तुरंत समाधान करेगी. लीकेज की समस्या की तुरंत जानकारी के लिए वार्ड पार्षदों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है ताकि वह लीकेज के फोटो तुरंत ग्रुप पर डालें और फिर स्पेशल टीम समस्या का समाधान कर देगी.
जल शक्ति विभाग हमीरपुर के मुख्य अभियंता इंजीनियर रोहित दुबे ने बताया कि पानी की लीकेज इस समस्या के समाधान के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. शहर के वार्ड पार्षदों का ग्रुप बनाया गया है तथा व्हाट्सएप ग्रुप पर लीकेज की जानकारी मिलते ही त्वरित समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है.