Nurpur News: पटवारी कानूनगो संघ की पेन डाउन हड़ताल लगातार 12वें दिन भी जारी रही। जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Photos
Nurpur News: प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ पटवारी कानूनगो संघ के आह्वान पर नूरपुर इकाई के पटवारी कानूनगो संघ की पेन डाउन स्ट्राइक आज 12वें दिन भी जारी रही, हालांकि कुछ दिन पहले संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर अपनी समस्याओं के बारे में बात की थी, लेकिन अभी भी कोई निर्णय नहीं हो पाया है और मुख्यमंत्री ने पुनः वार्ता के लिए बुलाया है.
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर पटवारी कानूगो को जिला कैडर से स्टेट कैडर में स्थानांतरित किया गया है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के विरोध में पटवारी कानूनगो आज लगातार छठे दिन भी प्रदेश स्तर पर हड़ताल पर हैं और इस हड़ताल को संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का रूप दे दिया गया है.
यह भी पढ़े: Chamba News: गोरखा समुदाय का पांच दिवसीय होली उत्सव आज से हुआ शुरू
दूसरी ओर, आम लोगों को पिछले 12 दिनों से अपने काम करवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया से बातचीत में लोगों ने बताया कि सरकार ने जमीनों का केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. वे केवाईसी कराने के लिए रोजाना दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं.इसके अलावा अन्य कागजात जैसे बोनोफाईड , आय प्रमाणपत्र इत्यादि बनवाने में भी परेशानी हो रही है.
पटवारी कानूनगो संघ नूरपुर इकाई प्रधान सुनीता ने बताया कि हमारी पेन डाउन हड़ताल सरकार द्वारा पटवारी कानूनगो को जिला कैडर से स्टेट कैडर में स्थानांतरित करने के संबंध में जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ है. हमारे संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले और हमें पुनः बातचीत के लिए बुलाया. अगर सरकार हमारी बातों और मांगों के आधार पर सही निर्णय नहीं लेती है तो अगली रणनीति हमारी राज्य स्तरीय यूनियन द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर होगी.
यह भी पढ़े: पांगी घाटी में बर्फबारी से बाधित जनजीवन, प्रशासन द्वारा राहत और सुधार के प्रयास जारी