Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 9 मई तक बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारीपश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में व्यापक बदलाव, राज्य भर में तापमान में गिरावट.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने राज्य में 9 मई तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार, मंगलवार से गुरुवार तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बड़ा बदलाव आया है. रविवार रात से ही कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और सोमवार को अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे. शिमला में दोपहर के समय बारिश दर्ज की गई, वहीं ऊना सहित अन्य जिलों में सुबह से ही मौसम सुहावना बना रहा. इस बदले मौसम से गर्मी से राहत मिली है और अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
कुफरी और रेकोंग पियो जैसे इलाकों में तेज हवाएं चलीं, जिससे ठंडक में बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में भी छिटपुट बारिश हो सकती है.
प्रशासन ने लोगों, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वालों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ओलावृष्टि, भूस्खलन और तेज हवाओं के कारण पेड़ या मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि यह अस्थिर मौसम 9 मई तक बना रहेगा, इसके बाद स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने की संभावना है.