हिमाचल के 6 जिलों में बारिश की संभावना: तापमान सामान्य से नीचे, मैदानी इलाकों में रहेगा मौसम साफ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2777758

हिमाचल के 6 जिलों में बारिश की संभावना: तापमान सामान्य से नीचे, मैदानी इलाकों में रहेगा मौसम साफ

बीते 24 घंटों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. हिमाचल का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि कई शहरों में यह गिरावट 5 डिग्री तक पहुंच गई.

हिमाचल के 6 जिलों में बारिश की संभावना: तापमान सामान्य से नीचे, मैदानी इलाकों में रहेगा मौसम साफ

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आगामी छह दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय रहेगा, जिससे शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन के निचले क्षेत्रों में मौसम साफ और गर्म रहेगा.

इन छह जिलों में तेज हवाओं (30 से 40 किमी/घंटा) और ओलावृष्टि की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे प्रभावित क्षेत्रों का तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा.

तापमान में भारी गिरावट
बीते 24 घंटों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. हिमाचल का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि कई शहरों में यह गिरावट 5 डिग्री तक पहुंच गई.

चंबा: तापमान 4.9 डिग्री गिरकर 33.4 डिग्री
धर्मशाला: 4.7 डिग्री गिरावट के साथ 27.0 डिग्री
नाहन: 4.2 डिग्री की गिरावट के साथ 29.7 डिग्री
सोलन: 3.3 डिग्री कम होकर 29.0 डिग्री
शिमला: तापमान 1.4 डिग्री कम होकर 24.4 डिग्री

मई में नहीं पड़ा हीटवेव का असर
इस बार मई माह में अब तक एक भी दिन हीटवेव दर्ज नहीं की गई. लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. जबकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में अधिक हीटवेव वाले दिन होने की चेतावनी पहले ही दी थी.

प्रदेशवासियों के लिए राहत की बात यह है कि आगामी कुछ दिनों तक भी मौसम इसी तरह ठंडा और सुहावना बना रहने की संभावना है.

TAGS

Trending news

;