Himachal Weather: हिमाचल में 31 मई तक खराब मौसम की चेतावनी, ओलावृष्टि-तूफान का ऑरेंज अलर्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2773575

Himachal Weather: हिमाचल में 31 मई तक खराब मौसम की चेतावनी, ओलावृष्टि-तूफान का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आगामी छह दिनों तक बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है. खासकर 29 और 30 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज तूफान (60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. 

 

Himachal Weather: हिमाचल में 31 मई तक खराब मौसम की चेतावनी, ओलावृष्टि-तूफान का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. अगले 6 दिनों तक प्रदेश भर में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 29 और 30 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान की चेतावनी दी गई है. खासकर कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में मौसम का सबसे ज्यादा असर रहेगा. इन क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.

वहीं, अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है. 29 मई को मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, जबकि 30 और 31 मई को पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर बारिश हो सकती है.

तापमान में आई भारी गिरावट
पिछले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है, वहीं मैदानी इलाकों में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

तापमान में गिरावट इस प्रकार रही:
रिकांगपिओ (किन्नौर): 8.9 डिग्री की गिरावट, तापमान 20.3°C
कल्पा: 8.6 डिग्री कम होकर 16.4°C
कुफरी: 5.7 डिग्री गिरकर 15.3°C
नारकंडा: 6.3 डिग्री गिरकर 14.7°C
धौलाकुंआ: 6.3 डिग्री गिरकर 28.1°C
ताबो: 6 डिग्री की गिरावट के बाद 19.9°C
शिमला: 2.6 डिग्री कम होकर 23.0°C
सोलन: 7.5 डिग्री की गिरावट के बाद 22.5°C

अगले कुछ दिन गर्मी से राहत, पर सतर्कता जरूरी
बारिश के चलते आगामी दिनों में तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. इससे गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों, बिजली आपूर्ति और यातायात पर असर पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. जरूरी न हो तो इन दिनों यात्रा से बचें और अपने घरों व खेतों में सुरक्षा के उपाय अपनाएं.

खासकर किसान वर्ग को फसलें सुरक्षित रखने और ओलावृष्टि से बचाव के उपाय समय रहते करने की हिदायत दी गई है.

Trending news

;