Himachal Weather Update: हिमाचल में मानसून आमतौर पर जून के अंत में पहुंचता है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल भी मानसून 25 से 27 जून के बीच प्रदेश में दस्तक दे सकता है.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. बीते कुछ दिनों से राज्यभर में मौसम पूरी तरह साफ है, जिसके चलते अधिकतम तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अभी कुछ और दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
9 जून को रिकॉर्ड तोड़ी गर्मी
9 जून को शिमला के नेरी में पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. ऊना में तापमान 42.4 डिग्री, कांगड़ा में 40.4 और बिलासपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक 10 से 12 जून तक प्रदेश में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. इस दौरान तापमान में और वृद्धि की संभावना है. हालांकि 13 जून से मौसम करवट ले सकता है. विभाग ने 13 से 15 जून के बीच बारिश के आसार जताए हैं, जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है.
मानसून की दस्तक का इंतजार
हिमाचल में मानसून आमतौर पर जून के अंत में पहुंचता है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल भी मानसून 25 से 27 जून के बीच प्रदेश में दस्तक दे सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल भी 27 जून को ही मानसून हिमाचल पहुंचा था और 29 जून तक पूरे राज्य में सक्रिय हो गया था.
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा:
नेरी: 42.6°C
ऊना: 42.4°C
मंडी: 39.4°C
कांगड़ा: 40.4°C
शिमला: 29.0°C
धर्मशाला: 35.1°C
मनाली: 30.5°C
सोलन: 34.7°C
बिलासपुर: 40.1°C
चंबा: 35.9°C
फिलहाल हिमाचल के लोगों को 13 जून तक गर्मी का प्रकोप झेलना होगा. लेकिन अच्छी खबर यह है कि मानसून समय पर आने की संभावना है, जिससे जल्द ही राहत की बौछारें पड़ सकती हैं.