Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखा गया है, जिससे रातें भी गर्म और बेचैन बन रही हैं.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने इस बार मैदानी इलाकों से लेकर शिमला और मनाली जैसे पहाड़ी क्षेत्रों तक लोगों को बेहाल कर दिया है. 13 जून को मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. इनमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर और सोलन शामिल हैं.
ऊना में सबसे अधिक गर्मी
प्रदेश में सबसे ज्यादा 43.0 डिग्री सेल्सियस तापमान ऊना में दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख तापमान इस प्रकार रहे:
नेरी: 41.2°C
हमीरपुर: 39.0°C
बिलासपुर: 39.8°C
मंडी: 37.6°C
कांगड़ा: 37.8°C
धर्मशाला: 36.0°C
चंबा: 36.1°C
मनाली: 30.8°C
शिमला (जुब्बड़हट्टी): 32.2°C
तापमान में और वृद्धि की संभावना
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखा गया है, जिससे रातें भी गर्म और बेचैन बन रही हैं.
राहत कब मिलेगी?
मौसम विभाग ने बताया कि:
-15 जून से हल्की बारिश के आसार हैं.
-16 से 18 जून तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है.
स्कूलों का समय बदलेगा
गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है:
-जिन जिलों में अधिक गर्मी पड़ रही है, वहां के उपायुक्तों को समय तय करने का अधिकार दिया गया है.
-सोलन जिले में प्रार्थना सभा का समय पहले ही घटाया गया है.
-ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर (नाहन, पांवटा साहिब) और अन्य अधिक गर्म जिलों में सुबह का स्कूल समय जल्द शुरू किया जा सकता है.