Himachal Weather: हिमाचल में आज भी तूफान और बारिश का येलो अलर्ट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2782860

Himachal Weather: हिमाचल में आज भी तूफान और बारिश का येलो अलर्ट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

रविवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ अंधड़, बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिला. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए भी कई जिलों में तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather: हिमाचल में आज भी तूफान और बारिश का येलो अलर्ट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज अब भी बिगड़ा हुआ है. रविवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ अंधड़, बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिला. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए भी कई जिलों में तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 3 और 4 जून को ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है.

तूफान और बर्फबारी से नुकसान
सिरमौर जिले के सतौन क्षेत्र में तेज़ तूफान से फसलों को नुकसान पहुंचा, वहीं सतौन बस स्टैंड के पास एक पेड़ गिरने से एक मकान की रेलिंग टूट गई और यातायात बाधित हो गया. धरवाला के कुंडी गांव में एक गोशाला की छत उड़ गई, जिससे पशुपालकों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा.

बर्फबारी ने गिराया पारा
भरमौर और रोहतांग दर्रा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. चंबा-किलाड़ मार्ग बर्फ accumulation के कारण बंद हो गया है. स्थानीय लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर होना पड़ा है.

मैदानी इलाकों में धूप, पर खतरा बरकरार
हालांकि हरिपुरधार, नौहराधार, चौड़ाधार, रोनहाट और शिलाई क्षेत्रों में रविवार को दिनभर धूप खिली रही, फिर भी मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिन अंधड़ और बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

बारिश के आंकड़े (मिलीमीटर में):
भरमौर: 13.5
पांवटा साहिब: 11.8
कसौली व चंबा: 7.0
चौपाल: 6.4
नाहन: 2.8
शिमला: 2.6
देहरा गोपीपुर व रामपुर बुशहर: 1.2
कोटखाई: 1.1

सावधानी की अपील
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम अपडेट पर नजर रखें. पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वालों को भूस्खलन और अचानक बर्फबारी की स्थिति में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

Trending news

;