Himachal Weather: हिमाचल में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, आंधी-तूफान और बारिश के लिए अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2774947

Himachal Weather: हिमाचल में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, आंधी-तूफान और बारिश के लिए अलर्ट जारी

Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने बताया कि 28 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा. खासकर कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में तेज आंधी, मेघगर्जन और ओलावृष्टि हो सकती है. 29 और 30 मई को भी प्रदेश भर में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.

Himachal Weather: हिमाचल में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, आंधी-तूफान और बारिश के लिए अलर्ट जारी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही बिजली कड़कने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम रहेगा खराब, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि 28 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा. खासकर कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में तेज आंधी, मेघगर्जन और ओलावृष्टि हो सकती है. 29 और 30 मई को भी प्रदेश भर में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन स्थल गुलजार
मैदानी इलाकों में तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. इससे शिमला, मनाली, धर्मशाला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. जून महीने के लिए होटल और गेस्ट हाउसों की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खासा उत्साह है.

सावधानी बरतें
-मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए राज्य सरकार और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-किसान अपने फलों के बगीचों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए जाल या ओलारोधी टोपी का उपयोग करें.
-आम जनता और पर्यटक खराब मौसम वाले क्षेत्रों में बाहरी गतिविधियों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
-घरों के भीतर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

मौसम से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की सलाह पर नजर बनाए रखें.

TAGS

Trending news

;