अवैध खनन पर ऊना प्रशासन की आधी रात को छापेमारी, तीन टिप्पर और पोकलेन जब्त
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2854833

अवैध खनन पर ऊना प्रशासन की आधी रात को छापेमारी, तीन टिप्पर और पोकलेन जब्त

ऊना प्रशासन ने अवैध और अवैज्ञानिक खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात एक बड़ा अभियान चलाया. डीसी जतिन लाल की अगुवाई में आधी रात 12 बजे खनन विभाग की टीम ने फतेहपुर क्षेत्र की स्वां नदी में औचक निरीक्षण कर तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जब्त की.

 

अवैध खनन पर ऊना प्रशासन की आधी रात को छापेमारी, तीन टिप्पर और पोकलेन जब्त

Una News(राकेश माल्हि): ऊना जिला प्रशासन ने अवैध एवं अवैज्ञानिक खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वीरवार मध्यरात्रि एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस विशेष छापामार अभियान का नेतृत्व स्वयं डीसी ऊना जतिन लाल ने किया. उनकी अगुवाई में रात 12 बजे खनन विभाग की टीम ने फतेहपुर क्षेत्र में स्वां नदी में औचक निरीक्षण कर अवैध खनन पर शिकंजा कसा. 

इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जब्त की गई, जिन्हें मौके पर पुलिस की सहायता से कब्जे में लेकर मैहतपुर थाने के माध्यम से पुलिस लाइन झलेड़ा में रखा गया है.

डीसी जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध व अवैज्ञानिक खनन के प्रति ''जीरो टॉलरेंस'' नीति पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की अंधाधुंध दोहन को रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए इस तरह की औचक कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.

डीसी ने कहा कि जिले की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिला प्रशासन सतर्क, सजग और पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस कार्रवाई के दौरान जिला खनन अधिकारी नीरज कांत सहित खनन विभाग के अन्य अधिकारी भी उनके साथ रहे.

TAGS

Trending news

;