Una News: अवैध माइनिंग पर पुलिस का शिकंजा, रात से सुबह तक चला बड़ा ऑपरेशन – 13 टिप्पर जब्त
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2794512

Una News: अवैध माइनिंग पर पुलिस का शिकंजा, रात से सुबह तक चला बड़ा ऑपरेशन – 13 टिप्पर जब्त

ऊना जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. एसपी अमित यादव के निर्देश पर ऊना पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक विशेष अभियान चलाया, जिसमें अवैध माइनिंग मटेरियल से भरे 13 टिप्पर जब्त किए गए.

 

Una News: अवैध माइनिंग पर पुलिस का शिकंजा, रात से सुबह तक चला बड़ा ऑपरेशन – 13 टिप्पर जब्त

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला अवैध माइनिंग के लिए पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्ष लगातार विधानसभा के अंदर ऊना जिला में अवैध माइनिंग का मुद्दा उठा रहा है और लगातार सरकार पर अवैध माइनिंग को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है. एसपी ऊना अमित यादव ने ऊना जिला का कार्यभार संभालने के बाद अवैध मीनिंग के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. 

ये भी पढ़ें-: Nurpur News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, FIR से नाम हटाने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये

एसपी ऊना अमित यादव के निर्देशों के तहत ऊना पुलिस ने पिछले कल एक टीम का गठन किया जिसकी निगरानी SHO हरोली कर रहे थे. इसके साथ ही पुलिस लाइन झालेड़ा से भी 25 जवानों की एक बड़ी टीम भी अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में साथ रही. पिछले कल हरोली विधानसभा के अलग-अलग जगह पर पुलिस द्वारा रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक विशेष नाके लगाए गए. इस दौरान वहां से गुजरने वाले माइनिंग मटेरियल से भरे टिप्पर को जांच के लिए रोका तो माइनिंग से संबंध कोई भी दस्ताबेज़ नहीं दिखा सके. 

ये भी पढ़ें-: Dharamshala News: प्रशासन की सख्त एडवाइजरी जारी, मानसून में नदी-नालों से दूर रहें पर्यटक– उल्लंघन पर होगी FIR

 

पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग पुलिस नाको से माइनिंग मटेरियल से भरे 13 टिप्पर सहित कुछ ड्राइवर को पकड़ा है और पुलिस ने  माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध माइनिंग की गतिविधियों के खिलाफ लगातार यह ऑपरेशन जारी रहेगा अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई होती रहेगी.

TAGS

Trending news

;