Una News: ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध माइनिंग मटेरियल से भरे पंजाब के 7 टिप्पर जब्त
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2807384

Una News: ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध माइनिंग मटेरियल से भरे पंजाब के 7 टिप्पर जब्त

हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला अवैध माइनिंग के लिए पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्ष लगातार विधानसभा के अंदर ऊना जिला में अवैध माइनिंग का मुद्दा उठा रहा है. 

Una News: ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध माइनिंग मटेरियल से भरे पंजाब के 7 टिप्पर जब्त

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अवैध खनन (माइनिंग) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसपी अमित यादव के निर्देशों पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत पंजाब से आए 7 टिप्पर अवैध माइनिंग मटेरियल के साथ बसाल इलाके में पकड़े गए. इन सभी टिप्परों के चालक माइनिंग से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

रातभर चला ऑपरेशन, ASP संजीव भाटिया की निगरानी में कार्रवाई
एसपी ऊना के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई एडिशनल एसपी संजीव भाटिया कर रहे थे. बीती रात बसाल क्षेत्र में विशेष नाके लगाए गए. इसी दौरान ये टिप्पर पकड़े गए जो अवैध रूप से माइनिंग मटेरियल लेकर पंजाब की ओर जा रहे थे.

जांच के दौरान कोई भी चालक माइनिंग सामग्री से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सका. ऐसे में पुलिस ने सभी टिप्परों को मौके पर ही बाउंड कर दिया और 7 चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊना में लगातार उठ रहा है अवैध माइनिंग का मुद्दा
ऊना जिला पिछले कुछ समय से अवैध माइनिंग का गढ़ बनकर उभरा है. इस मुद्दे को विपक्ष ने बार-बार विधानसभा में उठाया है, साथ ही सरकार पर कार्रवाई न करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अब मुख्यमंत्री के हालिया ऊना दौरे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

पुलिस ने दी चेतावनी: आगे भी चलेगा सख्त अभियान
एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध माइनिंग के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने साफ किया कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

TAGS

Trending news

;