हमीरपुर के जंगलों की सुरक्षा के लिए होगी वन मित्रों की नियुक्ति, 70 बीट में होगी तैनाती
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2713625

हमीरपुर के जंगलों की सुरक्षा के लिए होगी वन मित्रों की नियुक्ति, 70 बीट में होगी तैनाती

आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पास वन मित्र भी मौजूद रहेंगे. प्रत्येक बीट में एक-एक वन मित्र की तैनाती की जाएगी. फिलहाल वन विभाग ने लेटर ऑफ इंगेजमेंट जारी कर 16 से लेकर 30 अप्रैल के बीच ज्वाइनिंग देने के लिए कहा है.

हमीरपुर के जंगलों की सुरक्षा के लिए होगी वन मित्रों की नियुक्ति, 70 बीट में होगी तैनाती

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): जिला में वनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमीरपुर वन मंडल की 70 वन बीट में एक-एक वन मित्र की तैनाती की जाएगी. वन मित्र की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब इन्हें लेटर ऑफ इंगेजमेंट जारी किए गए हैं. वन मित्रों को 16 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2025 के बीच संबंधित रेंज ऑफिस में ज्वाइनिंग करनी होगी. ज्वाइन करने के उपरांत इन्हें सात दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. 

एक मई से लेकर सात मई 2025 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनके कामकाज को लेकर लोकल रेंज आफिसर ट्रेनिंग करवाएंगे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यह फारेस्ट गार्ड के अधीन कार्य करेंगे. वहीं रेंज ऑफिसर्ज को भी वन विभाग की तरफ से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. वन मित्रों की ट्रेनिंग के मापदंडों के संदर्भ में प्रशिक्षित किया गया है. वन मित्र जंगलों को आग से बचाने, पैट्रोलिंग करने, नाके लगाने सहित अन्य कार्य करेंगे. फारेस्ट गार्ड द्वारा किए जाने वाले कार्य वन मित्र भी करेंगे.

बता दें कि वन मित्रों की भर्ती का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्रों की सुरक्षा, संरक्षण और विकास में स्थानीय समुदायों की भागीदारी को मजबूत करना है. साथ ही वृक्षारोपण और गैर व भूमि पर वृक्ष लगाने का बढ़ावा देना है. हमीरपुर जिला में भी वन मित्र भर्ती की प्रकिया को पूरा किया गया है. जिन युवाओं को वन मित्र बनाया गया है उनकी सेवाएं अब फायर सीजन से शुरू की जा रही है. फायर सीजन में वन मित्रों की सेवाओं से वन विभाग के कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी.

वहीं आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पास वन मित्र भी मौजूद रहेंगे. प्रत्येक बीट में एक-एक वन मित्र की तैनाती की जाएगी. फिलहाल वन विभाग ने लेटर ऑफ इंगेजमेंट जारी कर 16 से लेकर 30 अप्रैल के बीच ज्वाइनिंग देने के लिए कहा है. निर्धारित समयावधि में इन्हें रेंज ऑफिस में ज्वाइन करना होगा. इसके उपरांत आगामी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. चाहे जो भी हो लेकिन वन मित्रों की सेवाओं से जंगलों की सुरक्षा बढ़ेगी. अब तक फारेस्ट गार्ड के कंधों पर वनों की सुरक्षा की अधिक जिम्मेवारी रहती थी, लेकिन अब उसके अधीन वन मित्र भी अपनी सेवाएं देंगे. वन मित्र को संबंधित वन बीट में ही रखा जाएगा.

डीएफओ हमीरपुर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि वन मित्र भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया गया है. चयन युवाओं को 16 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2025 तक रेंज ऑफिस में ज्वाइनिंग देने के लिए लेटर ऑफ इंगेजमेंट जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ज्वाइनिंग के बाद इनको सात दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, तदोपरांत इनकी सेवाएं शुरू की जाएंगी.

TAGS

Trending news

;