Himachal Weather: हिमाचल में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2827204

Himachal Weather: हिमाचल में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Himachal Weather Update: 6 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन में ऑरेंज अलर्ट जारी है. 7 जुलाई को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़ सभी जिलों में और 8 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला व सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

 

Himachal Weather: हिमाचल में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 6 जुलाई को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. आज कांगड़ा और मंडी में ऑरेंज अलर्ट, जबकि शिमला, चंबा, कुल्लू और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी है.

32 लोग 5 दिन से लापता, राहत कार्य में सेना तैनात
मंडी जिले में 30 जून की रात और 1 जुलाई की सुबह बादल फटने की घटनाओं के बाद से 32 से अधिक लोग लापता हैं. अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष की तलाश जारी है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना के जवान सराज पहुंच चुके हैं, जिससे अभियान में तेजी आई है.

अकेले सराज में सबसे ज्यादा तबाही
बादल फटने की घटनाओं से मंडी जिले में 168 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सबसे अधिक नुकसान सराज विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां अकेले में प्रदेश भर की तुलना में कई गुना अधिक तबाही दर्ज की गई है.

मानसून में अब तक 69 मौतें
20 जून से 4 जुलाई के बीच हिमाचल में कुल 69 लोगों की मौत हो चुकी है:
14 मौतें: बादल फटने से
8 मौतें: फ्लैश फ्लड से
7 लोग: पानी में डूबे
6 लोग: ऊंचाई से गिरने से
3 लोग: करंट लगने से
2 मौतें: लैंडस्लाइड
2 लोग: सांप के काटने से
26 लोग: सड़क हादसों में

कुल्लू-धर्मशाला में भी तबाही
-24 जून को कुल्लू में 4 जगह और धर्मशाला के खनियारा में भी बादल फटने की घटनाएं हुईं.
-कुल्लू में 2 लोगों की मौत, 2 लापता
-खनियारा में पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 7 मजदूरों की मौत, 1 अभी भी लापता

अगले दिन कहां क्या अलर्ट:
6 जुलाई:
कांगड़ा, मंडी, सिरमौर — रेड अलर्ट
7 जुलाई: किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़ सभी 10 जिलों में — ऑरेंज अलर्ट
8 जुलाई: ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर — भारी बारिश की चेतावनी

जनता से अपील:
प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने और अनावश्यक यात्रा टालने की अपील की है. स्थिति गंभीर है और प्रशासन तथा सेना राहत कार्यों में लगातार जुटे हुए हैं.

TAGS

Trending news

;