मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 13 जुलाई को मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. 14 जुलाई को ऊना, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक खराब मौसम की संभावना जताई है और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 13 जुलाई को मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. 14 जुलाई को ऊना, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 15 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर, जबकि 16 जुलाई को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश मंडी जिले के मुरारी देवी क्षेत्र में 130 मिमी दर्ज की गई, इसके अलावा हमीरपुर के अघार में 100 मिमी और कुल्लू के कोठी में 60 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक:
बादल फटने की 22 घटनाएं
अचानक बाढ़ की 31 घटनाएं
भूस्खलन की 18 घटनाएँ हो चुकी हैं
इन घटनाओं में अब तक 95 लोगों की मौत, 175 लोग घायल और 33 लोग लापता हुए हैं.
प्राकृतिक आपदाओं के कारण:
NH-003 और NH-21 समेत 250 सड़कें बंद हैं
327 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं
787 पेयजल योजनाएँ बाधित हैं
प्रशासन द्वारा बिजली, पानी और यातायात सेवाओं को बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जनता से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.