Himachal Weather: हिमाचल में कमजोर हुआ मानसून, अगले पांच दिन भारी बारिश के आसार कम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2832393

Himachal Weather: हिमाचल में कमजोर हुआ मानसून, अगले पांच दिन भारी बारिश के आसार कम

Himachal Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर खिसक रहा है, जिससे हिमाचल में वर्षा की गतिविधियां कम हो रही हैं.

Himachal Weather: हिमाचल में कमजोर हुआ मानसून, अगले पांच दिन भारी बारिश के आसार कम

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून कमजोर पड़ गया है. 1 से 8 जुलाई तक औसतन 47.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 38.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई — यानी सामान्य से 18% कम. लाहौल-स्पीति में तो एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. आने वाले पांच दिनों में भी भारी बारिश की उम्मीद नहीं है.

जिलावार स्थिति
चंबा में सामान्य से 59%, कुल्लू में 46%, किन्नौर में 42%, कांगड़ा में 9% और शिमला में 6% कम बारिश हुई. वहीं कुछ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई—ऊना में 91%, बिलासपुर में 25%, मंडी में 22%, हमीरपुर में 19% और सिरमौर में 13% अधिक.

मानसून ट्रफ बना कारण
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर खिसक रहा है, जिससे हिमाचल में वर्षा की गतिविधियां कम हो रही हैं.

अब तक 85 की मौत, 30 लापता
अब तक मानसून सीजन में प्रदेश में 85 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 14 की मौत बादल फटने, 8 फ्लैश फ्लड, 10 ऊंचाई से गिरने और 31 सड़क हादसों में हुई है. 30 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

718 करोड़ की संपत्ति को नुकसान
अब तक 718 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है. 198 सड़कें बंद पड़ी हैं, जिनमें मंडी डिवीजन की 150 सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा 159 ट्रांसफॉर्मर और 297 पेयजल योजनाएं ठप हैं.

TAGS

Trending news

;