Himachal Weather: हिमाचल के कई जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, अब तक 818 करोड़ की संपत्ति का नुकसान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2842242

Himachal Weather: हिमाचल के कई जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, अब तक 818 करोड़ की संपत्ति का नुकसान

Himachal Weather Update: 17 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू सहित 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Himachal Weather: हिमाचल के कई जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, अब तक 818 करोड़ की संपत्ति का नुकसान

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर जारी है. 16 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

17 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू सहित 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 18 जुलाई को 5 और 19 जुलाई को 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

शिमला में सामान्य से अधिक बारिश, चंबा में सबसे कम
8 से 15 जुलाई के बीच प्रदेश में सामान्य से 26% कम वर्षा दर्ज की गई है. इस अवधि में औसतन 58.9 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार सिर्फ 43.7 मिमी बारिश हुई. हालांकि, शिमला जिले में सामान्य से 59% अधिक वर्षा दर्ज की गई है — जहां औसतन 49.4 मिमी की जगह 78.4 मिमी बारिश हुई.

इसके विपरीत, चंबा में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई — यहां 70.8 मिमी के मुकाबले सिर्फ 22.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 68% कम है. कांगड़ा में भी 134.3 मिमी की जगह 52.6 मिमी बारिश दर्ज हुई, यानी 61% की कमी.

818 करोड़ की संपत्ति को नुकसान, 106 की मौत
20 जून से 15 जुलाई तक भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं से प्रदेश में अब तक करीब 818 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 24 लोगों की मौत भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदाओं में हुई है, जबकि 44 की जान सड़क हादसों में गई है. 34 लोग अब भी लापता हैं.

प्रदेश में इस समय 190 सड़कें बंद पड़ी हैं, जिनमें से कई 15 दिन से अधिक समय से बाधित हैं. प्रशासन राहत व पुनः बहाली कार्यों में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश चुनौतियां पेश कर रही है.

TAGS

Trending news

;