Himachal Weather Update: बारिश और Snowfall ने बढ़ाईं ग्रामीणों की मुश्किलें, सफेद चादर से लिपटा Shimla
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1088883

Himachal Weather Update: बारिश और Snowfall ने बढ़ाईं ग्रामीणों की मुश्किलें, सफेद चादर से लिपटा Shimla

बर्फबारी (Snowfall ) का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों के कारण कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है, जबकि किसान बागवान भी अच्छी बर्फबारी से खुश हैं. 

Himachal Weather Update: बारिश और Snowfall ने बढ़ाईं ग्रामीणों की मुश्किलें, सफेद चादर से लिपटा Shimla

शिव शर्मा, समीक्षा राणा/चंबा, शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले (Himachal Pradesh) में बीते दो दिनों से लगातार बारिश (Rain) और बर्फबारी (snow fall) हो रही है, जिसकी वजह से यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इतना ही नहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से जगह-जगह रास्ते भी बंद हो गए हैं. ऐसे में सड़कों पर गाडियां भी नहीं चल पा रही हैं और इसी वजह से लोग पैदल चलने को मजबूर हैं.

ठंड की वजह से बाजार हुए सुनसान

वहीं बर्फबारी के बाद हुई इस बारिश की वजह से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इतना ही नहीं इस बीच बढ़ी ठंड की वजह से बाजार भी सुनसान पढ़े हैं. चंबा जिले के पर्यटक स्थल डलहौजी (Dalhousie) और चुराह घाटी में भी खूब बर्फबारी हो रही है.

ये भी पढ़ेः सड़क हादसे में नेशनल कबड्डी के दो खिलाड़ियों की मौत, 2 की हालत गंभीर

बता दें चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीब 2 से 3 फुट तक बर्फबारी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारिश के कारण उनके घरों में दरारे आ चुकी हैं. इतना ही नहीं अब तो घर में जलाने के लिए लकड़ियां भी खत्म हो चुकी हैं. वहीं कुछ ग्रामीण इस बारिश को फसलों के लिए अच्छा बता रहे हैं.

सैलानी ले रहे बर्फबारी का आनंद

आपको बता दें कि चंबा जिले में हो रही बर्फबारी को देखने के लिए दूसरे राज्यों के सैलानियों का तांता लगा हुआ है. पर्यटक डलहोजी के साथ ही अब साथ चंबा में भी घूमने जा रहे हैं. यह लोग यहां हो रही बर्फबारी को खूब आनंद ले रहे हैं. इन सैलानियों का कहना है कि यहां ठंड काफी ज्यादा है लेकिन मौसम को देखकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने इस बर्फ को बनीखेत में ही देख लिया था.

ये भी पढ़ेः भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू

सफेद चादर से लिपटा शिमला

तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में दो दिन से भारी बर्फबारी का दौर जारी है जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है. ताजा बर्फबारी के कारण प्रदेश में 3 NH एक स्टेट हाई वे समेत कुल 681 छोटी बड़ी सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है जबकि 961 बिजली और 100 के लगभग पानी की स्कीमें बाधित हो गई है. शिमला शहर समेत जिला की ऊपरी क्षेत्रों की सड़कें ठप्प हैं जिला के खदराला में सबसे ज्यादा 48 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है.

इसी के साथ भारी बर्फबारी से शिमला सहित अन्य पर्वतीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़के बंद होने के कारण लोग पैदल चलने को मजबूर है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों के कारण कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है, जबकि किसान बागवान भी अच्छी बर्फबारी से खुश हैं. राज्य में भारी बर्फबारी के कारण अप्पर शिमला सहित सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेः प्ले स्कूल के लिए ट्रेनिग का आंगनबाड़ी वर्करों ने किया बहिष्कार, बोली- काम लेना चाहती है सरकार तो वेतन देने से गुरेज क्यों

जानकारी के मुताबिक शिमला जिला प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए JCB व अन्य मशीनरी तैनात की गई है और सड़कों से बर्फ को हटाया जा रहा है, लेकिन बर्फ के लगातार गिरने से सड़कों को बहाल करने में दिक्कतें आ रही है. शिमला के खदराला में सबसे ज्यादा 48 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है जबकि शिलारू में 30 cm, चौपाल में 25.4 cm और शिमला में 21.2 cm बर्फबारी हो चुकी है. इसके अलावा चंबा के डलहौजी में 30 cm और मनाली में 20 cm बर्फबारी हो चुकी है.

WATCH LIVE TV

TAGS

Trending news

;