Movie Video: सरगुन मेहता (Sargun Mehta) पंजाबी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. वह वहां लगातार फिल्में कर रही हैं. ऐसे में आज यानी 13 मई को बड़े पर्दे पर "सौंकन सौंकने" मूवी रिलीज हुई है. सौंकन सौंकने (Saukan Saukne) एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खैरा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें, यह अमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है. जिसमें आपको कॉमेडी, फाइट, प्यार और मस्ती दिखने को मिलेगी. यानी की ऐसा कह सकते हैं कि ये एक फुल एंटरटेनमेंट ड्रामा मूवी है.