Rule For Call Farwording: देश के सभी टेलीकॉम कंपनियों को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ये आदेश दिया है कि अपने USSD कोड्स के जरिए कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा को तत्काल प्रभाव से बंद करें. सरकार ने ये फैसला देश में फर्जी कॉल के जरिए हो रहे धोखाधड़ी को रोकने के लिए कर रही है. सरकार के इस आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां 15 अप्रैल से मोबाइल फोन में *401# डायल करके कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा समाप्त करने जा रही है.