बांका के अमरपुर के किसनपुर गांव का ठाकुरबाड़ी परिसर में स्कूली बच्चों की आवाज़ से गूंजता रहा. छात्र नारा लगते हैं कि हमें हमारे आशीष सर वापस चाहिए! दरअसल, मामला अमरपुर प्रखंड के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय का है. यहां के छात्र-छात्राएं पिछले चार दिनों से पढ़ाई छोड़कर हड़ताल पर हैं. उनकी एक ही मांग है-विद्यालय के पूर्व शिक्षक आशीष कुमार को पुनः उसी विद्यालय में पदस्थापित किया जाए.
छात्रों का कहना है कि आशीष सर न केवल पढ़ाई में निपुण थे, बल्कि अनुशासन, स्नेह और खेल-खेल में शिक्षा देने की कला में भी माहिर थे. छात्र कहते हैं कि सर के रहते पढ़ाई में मज़ा आता था, अब तो सब बिखर गया है- यह कहते हुए कक्षा पांच की साक्षी की आंखें भर आईं.
वहीं, गांव के लोग भी बच्चों के समर्थन में खड़े हैं. पंचायत के उपमुखिया सुनील कुमार बताते हैं कि उन्होंने और आशीष सर ने खुद बच्चों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अडिग हैं.
उनका साफ कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वे हड़ताल को भूख हड़ताल में बदल देंगे. अभिभावकों को चिंता है कि कुछ ही महीनों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होने वाली है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो बच्चों का भविष्य अंधकार में जा सकता है.
बावजूद इसके, वे भी मानते हैं कि बच्चों की मांग जायज है. शिक्षा विभाग अब भी चुप्पी साधे है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट: बीरेंद्र कुमार सिन्हा
ट्रेन्डिंग फोटोज़