Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2877178
photoDetails0hindi

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से चारों तरफ तबाही ही तबाही, खतरनाक मंजर की देखें तस्वीरें

Bihar Flood Photos: बाढ़ से भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, कटिहार और बेगूसराय में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 32 टीमों को लगाया गया है, जो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम कर रही हैं.

1/7

बेगूसराय में बाढ़ का मंजर लगातार खतरनाक होते जा रहा है. इस बात के पानी से लोग लगातार भयभीत हो रहे हैं.वही बाढ़ के पानी से हजारों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस बाढ़ के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है.

2/7

बेगूसराय कैलाशपुर वार्ड नंबर-4 में बाढ़ से हजारो लोग बेघर हो चुके हैं. बेबस होकर लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है. इस दौरान कुछ लोग सड़कों पर ही रहने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दी है. उन्हें खाने-पीने शौचालय और सुरक्षित जगह की गंभीर समस्या बनी हुई है.

3/7

खगड़िया जिले में गंगा और गंडक नदी के बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. जिले के चार प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. जिला प्रशासन के द्वारा 100 से ज्यादा नाव चलाए जा रही हैं. यहां सामुदायिक किचन और सुख राशन भी वितरण किया जा रहा है.

4/7

खगड़िया में एक ओर जहां गंगा नदी खतरे के निशान से 2.13 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं बूढी गंडक नदी भी 1.72 मीटर खतरे के निशान से उपर बह रही है. जिसके कारण जिले के चार प्रखंड खगड़िया सदर, मानसी, गोगरी, और परवत्ता प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. घर में पानी प्रवेश कर जाने की वजह से या तो छत पर शरण लिए हुए हैं

5/7

भागलपुर में इन दिनों कोसी और गंगा दोनों नदियां तबाही मचाने में जुटी हैं. प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. यहां सड़क कटकर नदी में समा गई है. लगातार कटाव से लोग काफी चिंतित हैं. स्थानीय लोग कटावरोधी कार्य कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

6/7

बक्सर के गंगा नदी का पानी अब धीरे-धीरे घटने लगा है. जिसके बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. जिला प्रशासन के साथ अब रेड क्रॉस सोसाइटी भी राहत कार्य में सक्रिय हो गई है. रेड क्रॉस के सदस्य गांव-गांव जाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं.

7/7

पटना में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया है. जिसके करण निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. लोगो के घरों में पानी घुसा हुआ है. यहां नकटा दियारा में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसके बाद लोग दीघा में ऊपरी स्थान पर शरण लिए हैं. जिला प्रशासन ने लोगो के लिए पंडाल बना कर व्यवस्था किया है.

;