Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: भोजपुरी की मशहूर और बड़ी अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली अदाकारा है. ये भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है. अभिनेत्री ने भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. जिसमें- पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू, विष्णु शंकर बेलु, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडेय चिंटू, विष्णु शंकर बेलु और अन्य कलाकारों के साथ नजर आ चुकी है. फैंस काजल की एक्टिंग, डांस मूव्स और खूबसूरती के दीवाने हैं. हाल ही में काजल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है. अगर आप इन तस्वीरों को नहीं देखा हैं, तो यहां देख लीजिए...
काजल राघवानी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में साल 2013 में आई फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से डेब्यू किया था. ये भोजपुरी जगत में काम करने से पहले गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुकी है.
काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. ये आए दिन अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. काजल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो कि आए दिन बढ़ता जा रहा है.
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ बेहद की खूबसूरत तस्वीरों को सेट से शेयर किया है, जिसमें वो हल्की सी मुस्कुराहट के साथ गुलाबी रंग की साड़ी में काफी प्यारी लग रही है.
काजल के फैंस को काजल का ये सिंपल, मुस्कुराहट से भरा लुक काफी पसंद आ रहा है. वो काजल की तस्वीरों को लाइक करने के साथ शेयर और मजेदार-मजेदार कमेंट्स कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.
काजल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करने के साथ पोस्ट कैप्शन में लिखा 'इत्ती सी हंसी काफी है खुशी के लिए'. बता दें कि काजल ने 11 साल की उम्र में ही मराठी फिल्म में काम किया था. अभिनेत्री ने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. ये गुजराती फिल्मों की जानी-मानी चेहरा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़