Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2877092
photoDetails0hindi

'मेरे बाप को फांसी दे दीजिए, मेरे पति का कातिल है!' दरभंगा एसएसपी से बेटी ने लगाई गुहार

बिहार के दरभंगा जिले के डीएमसीएच (DMCH) परिसर के अंदर पांच अगस्त, 2025 को अपनी बेटी के सामने दामाद के सीने में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पीड़िता तानुप्रिया दरभंगा एसएसपी दफ्तर पहुंचीं.

दरभंगा एसएसपी से बेटी ने लगाई गुहार

1/6
दरभंगा एसएसपी से बेटी ने लगाई गुहार

बिहार के दरभंगा जिले के डीएमसीएच (DMCH) परिसर के अंदर पांच अगस्त, 2025 को अपनी बेटी के सामने दामाद के सीने में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पीड़िता तानुप्रिया दरभंगा एसएसपी दफ्तर पहुंचीं. वह दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मिलकर अपने पति राहुल के लिए इंसाफ की मांग की और अपने सुहाग के कातिल अपने हत्यारे पिता प्रेमशंकर झा समेत परिवार के सभी आरोपी के लिए फांसी की मांग की है.

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दिया भरोसा

2/6
 एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दिया भरोसा

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पीड़िता को इंसाफ का पूरा भरोसा दिया. उन्होंने 12 अगस्त (मंगलवार) आज ही फौरन सदर एसडीपीओ (SDPO) के सामने पीड़िता का बयान भी दर्ज करवाया.

दरभंगा में पढ़ती है तनुप्रिया

3/6
दरभंगा में पढ़ती है तनुप्रिया

आज पीड़िता तनुप्रिया के साथ सुपौल जिला के पिपरा से जदयू के विधायक रामबिलास कामत भी साथ पहुंचे थे. दरअसल, पूरी घटना के पीछे अंतरजातीय प्रेम विवाह है. बताया जाता है कि सुपौल जिले की रहने वाली तनुप्रिया दरभंगा डीएमसीएच (DMCH) में बीएससी (BSC) नर्सिंग की पढ़ाई करती थी.

दोनों के बीच दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गया

4/6
दोनों के बीच दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गया

इसी डीएमसीएच (DMCH) में सहरसा के वनगांव निवासी राहुल कुमार मंडल भी बीएससी (BSC) नर्सिंग का छात्र था और दोनों यही DMCH के नर्सिंग छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे. दोनों के बीच दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गया. दोनों अलग अलग जाति के होने वावजूद परिवार के खिलाफ जाकर पांच मई को एक मंदिर में जगाकर शादी कर लिया था. 

शादी से तनुप्रिया के पिता प्रेमशंकर झा खफा थे

5/6
शादी से तनुप्रिया के पिता प्रेमशंकर झा खफा थे

इसी शादी से तनुप्रिया के पिता प्रेमशंकर झा खफा थे और पांच अगस्त को आखिरकार प्रेम शंकर झा ने दरभंगा DMCH परिसर में अपने दामाद राहुल कुमार मंडल के सीने में नजदीक से गोली मार हत्या कर दी थी. 

प्रेमशंकर झा को पकड़ जमकर धुनाई की थी

6/6
प्रेमशंकर झा को पकड़ जमकर धुनाई की थी

हालांकि, तब गोली के आवाज के बाद मौके पर छात्रों ने हत्यारे प्रेमशंकर झा को पकड़ जमकर धुनाई की थी. तत्काल पुलिस को भी प्रेमशंकर झा को बचाने में छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. फिलहाल, प्रेमशंकर झा का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है.

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

;