GAIL Recruitment 2021: जारी है गेल में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिहार-झारखंड के लोग भी कर सकते हैं अप्लाई, यहां पढ़े डिटेल्स
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar957831

GAIL Recruitment 2021: जारी है गेल में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिहार-झारखंड के लोग भी कर सकते हैं अप्लाई, यहां पढ़े डिटेल्स

GAIL में मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी है. 

जारी है गेल में नौकरी पाने का शानदार मौका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जारी है गेल में नौकरी पाने का शानदार मौका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

GAIL Recruitment 2021: गेल (Gail) में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका जारी है. दरअसल, GAIL में मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 7 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 अगस्त 2021

रिक्ति विवरण

  • मैनेजर (मार्केटिंग - कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट) - 4 पद
  • मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) - 6 पद
  • सीनियर इंजीनियर (केमिकल) - 7 पद
  • सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 51 पद
  • सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 26 पद
  • सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन) - 3 पद
  • सीनियर इंजीनियर (सिविल) - 15 पद
  • सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम) - 10 पद
  • सीनियर इंजीनियर (बॉयलर ऑपरेशन) - 5 पद
  • सीनियर इंजीनियर (पर्यावरण इंजीनियरिंग) - 5 पद
  • सीनियर ऑफिसर (ई एंड पी) - 3 पद
  • सीनियर ऑफिसर (एफ एंड एस) - 10 पद
  • सीनियर ऑफिसर (सी एंड पी) - 10 पद
  • सीनियर ऑफिसर (बीआईएस) - 9 पद
  • सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग) - 8 पद
  • वरिष्ठ अधिकारी (एचआर) -18 पद
  • सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) - 2 पद
  • सीनियर ऑफिसर (लॉ) - 4 पद
  • सीनियर ऑफिसर (एफ एंड ए) - 5 पद
  • ऑफिसर (प्रयोगशाला) - 10 पद
  • ऑफिसर (सिक्योरिटी) - 5 पद
  • ऑफिसर (राजभाषा) - 4 पद

ये भी पढ़ें- सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के पास मौका, यहां निकली बंपर नौकरी, जानें पूरी Detail

शैक्षिक योग्यता:

  • मैनेजर (विपणन- कमोडिटी जोखिम प्रबंधन): न्यूनतम 60% अंकों के साथ सीए / सीएमए (आईसीडब्ल्यूए) या बी.कॉम और न्यूनतम 65% अंकों के साथ वित्त में विशेषज्ञता के साथ दो साल का एमबीए होना चाहिए.
  • मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) - उम्मीदवारों को न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री और मार्केटिंग / ऑयल एंड गैस / पेट्रोलियम और एनर्जी / एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर / इंटरनेशनल बिजनेस में विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 65% अंकों के साथ दो साल का MBA भी होना चाहिए.
  • सीनियर इंजीनियर (केमिकल): कम से कम 65% अंकों के साथ केमिकल / पेट्रोकेमिकल / केमिकल टेक्नोलॉजी / पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी / केमिकल टेक्नोलॉजी एंड पॉलिमर साइंस / केमिकल टेक्नोलॉजी और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
  • सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): न्यूनतम 65% अंकों के साथ मैकेनिकल / प्रोडक्शन / प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल / मैन्युफैक्चरिंग / मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
  • सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों के पास 65% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन): उम्मीदवारों को न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएट होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार 8 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

TAGS

Trending news

;