Jamshedpur Crime News: झारखंड के जमशेदपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ प्रेम संबंध बनाते पकड़ लिया. इसके बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया.
Trending Photos
Jamshedpur News: जमशेदपुर के परसुडीह में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परसुडीह के नामो टोला निवासी 34 वर्षीय शिल्पी मुखर्जी, जो पोटका सीएससी में नर्स के पद पर कार्यरत थीं. पति साहेब मुखर्जी ने घर पर ही बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद साहेब मुखर्जी ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र में नंदूप के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
पत्नी के किसी और के साथ प्रेम संबंध
साहेब मुखर्जी ने अपनी पत्नी के किसी और के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने मोबाइल स्टेटस के जरिए यह जानकारी देने की कोशिश की. उन्होंने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने उसे मार डाला. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. परसुडीह पुलिस ने शिल्पी मुखर्जी के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस को साहेब मुखर्जी का शव रेलवे ट्रैक से मिला है.
4 साल पहले हुई थी दोनों शादी
शिल्पी मुखर्जी के भाई अमित कुमार ने बताया कि उन्हें साहेब की मां से उनके एक्सीडेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे परसुडीह पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बहन की शादी 4 साल पहले हुई थी और इस घटना के पीछे का सही कारण किसी को नहीं पता।
यह पढ़ें: पलामू में ट्रेन पकड़ने पहुंची नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि साहेब मुखर्जी ने शिल्पी की गला दबाकर और चाकू से हत्या की थी. उन्होंने बताया कि साहेब ने एक सुसाइड नोट और अपने वॉट्सएप स्टेटस के जरिए पत्नी की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कारण था.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
यह पढ़ें: 16 साल की लड़की से शादी का झूठा वादा, फिर बनाया था संबंध,कोर्ट ने महंथ को दी उम्रकैद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!