Patna Airport: टना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर 28 जून की रात 1:39 बजे भेजी गई, जो 29 जून की सुबह 6:06 बजे नोटिस में आई. जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
Trending Photos
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह धमकी 28 जून की रात 1:39 बजे एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई थी, जो 29 जून की सुबह करीब 6:06 बजे नोटिस में आई. मेल एक अनजान ईमेल आईडी 'kyoandroadkil@atomicmail.io' से भेजा गया है, जो एस्टोनिया की एक गुमनाम ईमेल सर्विस से जुड़ी बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: डीएम धर्मेंद्र कुमार की सख्ती से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल
सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. सुबह 6:50 बजे बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) को अलर्ट किया गया, जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. करीब एक घंटे की जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे राहत की सांस ली गई.
साइबर सेल को सौंपी गई जांच
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बिक्की सिंह की लिखित शिकायत पर पटना एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने जानकारी दी कि मामला गंभीरता से लिया गया है और जांच की ज़िम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की साइबर सेल को सौंप दी गई है. इसके साथ ही पटना पुलिस भी जांच में जुटी है और ईमेल की तकनीकी ट्रैकिंग की कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट को बम धमकी मिली हो. इससे पहले 12 मई 2023 और 18 जून 2024 को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे. उन मामलों में भी केस दर्ज हुए, लेकिन अब तक किसी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
सतर्कता बरकरार
लगातार मिल रही धमकियों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या पर्याप्त साइबर मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग व्यवस्था है? हालांकि, प्रशासन की सतर्कता और समय पर की गई जांच से फिलहाल कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह जरूर तय है कि सुरक्षा एजेंसियों के सामने साइबर-सुरक्षा और तकनीकी ट्रैकिंग एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.
इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!