Tiranga Yatra: नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी की धुम देखने को मिली है. अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी 65वीं और 21वीं बटालियन ने भव्य तिरंगा यात्रांए निकालीं और हर घर तिरंगा बांटने का अभियान चलाया.
नेपाल और उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में जश्ने आजादी की धूम मची है लिहाजा अमृत भारत महोत्सव के तहत एक ओर तिरंगा यात्रा कर रैली निकाली गईं.
रैली का उद्घाटन वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि समापन बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने किया.
65वीं बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा आगे-आगे रैली का नेतृत्व कर रहे है. उनकी आवाज पर सैकड़ों प्रतिभागी एक साथ नारे लगा रहे है.
जवान के बाइक पर लहराते तिरंगे मानो सड़क को केसरिया, सफेद और हरे रंग से रंग रहे हों. जनता सड़कों के किनारे खड़ी इस नजारे को कैमरे में कैद कर रही थी.
स्कूली बच्चों ने छोटे-छोटे हाथों में तिरंगा थाम रखा था. उनके मासूम चेहरे पर भी देशभक्ति की चमक साफ दिख रही थी. हर बच्चा इस उत्सव का सहभागी बना.
स्थानीय नागरिक घर-घर जाकर तिरंगे बांटते नजर आए. लोग खुशी-खुशी अपने घरों की छतों पर झंडा फहराने की तैयारी कर रहे.