वैभव सूर्यवंशी एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कम उम्र में ऐसा कारनामा किया है कि जिससे हर कोई हैरान हो गया है. आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू किया और शानदार पारियां खेली. इतना ही नहीं वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. खैर, आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम वैभव सूर्यवंशी की इतनी बात क्यों कर रहे हैं? अब क्या हो गया?
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में एक उभरते हुए सितारे के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर पूरी दुनिया को चौंका दिया, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत है. आईपीएल के बाद वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा.
इंग्लैंड से भारत लौटते ही वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बुलावा आया, जो उनके टैलेंट की पहचान है. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 10 अगस्त, 2025 को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग के लिए कदम रखा.
बीसीसीआई के कॉल से पहले वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ विशेष ट्रेनिंग का मौका मिला था. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से बेंगलुरु में उनकी यह ट्रेनिंग सिर्फ एक हफ्ते तक चलेगी.
वैभव सूर्यवंशी इस ट्रेनिंग के बाद इंडिया अंडर-19 कैंप का हिस्सा बन सकते हैं. उनका अगला और सबसे महत्वपूर्ण मिशन लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में अपनी स्थिरता और तकनीक को बेहतर बनाना हो सकता है.
ध्यान रहें कि वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वह लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय और इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के एक ताजपुर गांव में हुआ है. उन्होंने चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और नौ साल की उम्र में समस्तीपुर की एक क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए थे.
वैभव सूर्यवंशी ने साल 2023 में इंडिया बी अंडर-19 टीम के लिए खेला, जिसमें उन्होंने छह पारियों में 177 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. सितंबर 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक मैच में भारत अंडर-19 के लिए पदार्पण किया था. वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 टेस्ट डेब्यू पर 58 गेंदों में शतक बनाया, जो किसी भी भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी का सबसे तेज शतक था.
साल 2024 एसीसी अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई अंडर-19 के खिलाफ 46 गेंदों पर 76 रन बनाए थे. इसके बाद सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 67 रन बनाया था.
हालांकि, वैभव सूर्यवंशी के सीमित ओवरों के प्रदर्शन प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन लाल गेंद वाले क्रिकेट में उन्हें अभी भी कड़ी मेहनत करनी है. इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत अंडर-19 टीम ने दो लाल गेंद वाले मैच भी खेले, जिनमें इस युवा खिलाड़ी ने 4 पारियों में 90 रन बनाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़