Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2790535
photoDetails0hindi

Railway Boarding Station: क्या होता है बोर्डिंग स्टेशन का मतलब, कैसे करते हैं इसमें बदलाव?

Railway Boarding Station: अक्सर लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादातर यात्री ट्रेन का विकल्प चुनते हैं. यात्रा पर जाना निश्चित हो इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कंफर्म टिकट लेना जरूरी होता है. जिससे यह तय हो जाता है कि यात्री किस दिन, कब और कहां से-कहां तक यात्रा करेगा. यहां समझने वाली बात यह है कि किसी भी यात्रा पर जाने के लिए हमें सफर की शुरुआत करनी पड़ती है. ऐसे में रेलवे टिकट पर दो शब्द लिखा होता है और वो शब्द है 'बोर्डिंग स्टेशन'. इस फोटो गैलरी में हम इसी शब्द के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. आखिर क्या होता है 'बोर्डिंग स्टेशन' का मतलब.

बोर्डिंग स्टेशन

1/6
बोर्डिंग स्टेशन

बोर्डिंग स्टेशन शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी शब्द के बोर्डिंग से हुई है. बता दें कि बोर्डिंग का अर्थ होता है, चढ़ना या बैठना. अब इस शब्द विभिन्न संदर्भों में प्रयोग होता है. जैसे ट्रेन पर चढ़ना, ट्रेन में बैठना, विमान में चढ़ना या किसी अन्य वाहन में चढ़ना.

बोर्डिंग जरूरी

2/6
बोर्डिंग जरूरी

अब यहां समझने वाली बात यह है कि कहीं भी यात्रा पर निकलने के लिए हमें सफर की शुरुआत करनी पड़ती हैं. यहां शरुआत का मतलब है. जहां से हम सफर शुरू करते हैं.

उदाहरण

3/6
उदाहरण

उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कोई यात्री पटना से दिल्ली के बीच सफर करने वाला है. अब इस यात्रा में पटना उसका बोर्डिंग स्टेशन कहलाएगा,  क्योंकि वह पटना से अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाला है. लिहाजा इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि 'बोर्डिंग स्टेशन' का अर्थ वह स्थान जहां से लोग बोर्डिंग करते हैं यानी किसी वाहन में चढ़ते हैं.

बदलाव भी होता है

4/6
बदलाव भी होता है

कई बार यात्री जिस स्टेशन से बुकिंग करते हैं, वहां से यात्रा शुरू नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव भी कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक ही यह सुविधा उपलब्ध मिलती है.

ऑनलाइन बदलाव

5/6
ऑनलाइन बदलाव

बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया करनी होगी. ऐसा करना तभी संभव होगा, जब आपने ऑनलाइन टिकट कटाया हो. इसके लिए IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद  टिकट बुकिंग हिस्ट्री पर जाना होगा और उस टिकट को चुनना होगा, जिसका बोर्डिंग स्टेशन बदलना है.

नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें

6/6
नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें

अब उपलब्ध विकल्पों में से नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से प्रक्रिया को वेरिफाई करें. ऑनलाइन बदलाव करने के बाद आपका नया बोर्डिंग स्टेशन अपडेट हो जाएगा. जिसके बाद आप उस अपडेटेड स्टेशन से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.

;