Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2790637
photoDetails0hindi

Khan Sir Wife AS Khan: सिवान में कहां से हैं खान सर की पत्नी, क्या है असली नाम? हो गया खुलासा, पिता हैं सुर

 खान सर गुपचुप शादी करने के बाद चर्चा में थे, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी की रिसेप्शन पार्टी के बाद हो रही थी. खान सर ने इसी महीने 2 जून को पटना में एक शानदार पार्टी दी थी. इसमें नेता-मंत्री-सांसद समेत कई खास मेहमान शामिल हुए थे.

1/6

खान सर गुपचुप शादी करने के बाद चर्चा में थे, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी की रिसेप्शन पार्टी के बाद हो रही थी. खान सर ने इसी महीने 2 जून को पटना में एक शानदार पार्टी दी थी. इसमें नेता-मंत्री-सांसद समेत कई खास मेहमान शामिल हुए थे. इस रिसेप्शन पार्टी में खान सर की पत्नी एएस खान घूंघट में थीं. वहीं, बताया जा रहा है कि खान सर की पत्नी बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं.

2/6

खान सर की पत्नी एएस खान का पूरा नाम ऐमन सिद्दीकी उर्फ ​​जीनत है. खान सर की ससुराल सीवान में ही है. ऐमन सिद्दीकी बिहार के सिवान जिले के जमालपुर टोला की रहने वाली हैं.

3/6

एएस खान सिवान के आंदर नगर पंचायत के जमालपुर टोला के रहने तुफैल अहमद की पोती हैं. इसके पिता का नाम मतीन अहमद है. बताया जा रहा है कि ऐमन सिद्दीकी के पिता मतीन अहमद जन्म से ही सुर थे. मतीन अहमद की आंखों की रोशनी चली गई थी, लेकिन पूरा गांव उनके साथ था.

4/6

एक तस्वीर में खान सर अपनी पत्नी एएस खान के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर एएस खान की सिंगल है. वह सीढ़ियों पर खड़ी हैं. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह तस्वीर कब और कहां की है.

5/6

ऐमन सिद्दीकी के पिता मतीन अहमद का परिवार काफी साधारण है. खान सर के ससुर मस्जिद में नमाज पढ़ाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. इसके बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. मगर, आज भी उनका गांव से जुड़ाव है. ऐमन सिद्दीकी की शुरुआती पढ़ाई सिवान में हुई है. इसके वह अपनी बड़ी बहन के पास दिल्ली गईं, जहां ऐमन सिद्दीकी ने आगे की पढ़ाई पूरी की है. 

6/6

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खान सर की पत्नी एएस खान ने आईसीएसई बोर्ड से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. साथ ही उच्च शिक्षा भी हासिल की है. हालांकि, वह क्या करती हैं, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है.

 

;