पटना: एक वीडियो में दिखता है कि पत्नी बारिश में रील बना रही है और पति मोबाइल पकड़े हुए उसका सहयोग कर रहा है. यह छोटा-सा दृश्य एक बड़े संदेश को उजागर करता है. जब रिश्ता बराबरी, सहयोग और समझ पर टिका हो, तब उसमें कभी दरार नहीं आती. ऐसे रिश्ते में न ईगो होता है, न दिखावा – सिर्फ प्यार, सम्मान और साथ होता है. पत्नी को आगे बढ़ाने में जब पति गर्व महसूस करता है, तो वही रिश्ता सबसे मजबूत बनता है.