Delhi News: छात्रों के लिए खुशखबरी, 1.63 लाख बच्चों को NEET और CUET की फ्री ऑनलाइन कोचिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2696630

Delhi News: छात्रों के लिए खुशखबरी, 1.63 लाख बच्चों को NEET और CUET की फ्री ऑनलाइन कोचिंग

CM Rekha Gupta: दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूल के छात्रों का भविष्य मजबूत करने के लिए एक  जरूरी कदम उठाया है. यह समझौता दिल्ली विधानसभा परिसर में किया गया

CM Rekha Gupta
CM Rekha Gupta

Delhi News: दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूल के छात्रों का भविष्य मजबूत करने के लिए एक  जरूरी कदम उठाया है. CM रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में गुरुवार को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गया, जिसके तहत दिल्ली के 1.63 लाख छात्रों को NEET और CUET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

इस दिन से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास 
यह समझौता दिल्ली विधानसभा परिसर में किया गया. इसमें दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ मिलकर एक संयुक्त पहल बिग के तहत MOU पर साइन किया. इस समझौते के माध्यम से छात्रों को आने वाली 2 अप्रैल से 2 मई 2025 तक हर रोज 6 घंटे की ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी, जिसमें भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे सबजेक्ट शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में अनियंत्रित कार ने मेडिकल स्टोर में घुसकर बुजुर्ग की ली जान

सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए होगी ये क्लास
CM रेखा गुप्ता ने इसपर कहा कि इस पहल से दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र विशेष रूप से फायदा पा सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह फ्री कोचिंग का कार्यक्रम छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इस पहल से बच्चों को देश की प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. वहीं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस पहल को दिल्ली के छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया है.

;