Haryana News: पनीपत के गांव बिजावा में कच्ची शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. राजकुमार और बंटी ने गुरुवार देर रात तक शराब पी. फिलहाल पुलिस जहरीली शराब बेचने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है.
Trending Photos
Panipat News: पनीपत के गांव बिजावा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कच्ची शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. राजकुमार नाम के मजदूर की बीती रात करीब 12 बजे एनसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई थी, जबकि बंटी नाम के मजदूर को रोहतक रेफर किया, लेकिन परिवार के लोग मेरठ ले गए, जहां बंटी की भी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. ठेकेदार के अंडर बिजावा गांव में काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस जहरीली शराब बेचने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है.
ऐसे हुई दोनों की मौत
बिहार निवासी प्रदीप ने बताया कि वह जसवंतपुर, मध्य प्रदेश निवासी राजकुमार और बुलंदशहर यूपी निवासी बंटी के साथ मजदूरी करता है. 1 सप्ताह पहले तीनों बिजावा आए थे. गुरुवार को बंटी ककौदा गांव से कच्ची शराब लेकर आया था. राजकुमार और बंटी ने गुरुवार देर रात तक शराब पी. शुक्रवार सुबह वह दोनों को उठाने के लिए गया तो वे बेहोश मिले. दोनों को एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Noida में AAP का प्रदर्शन, शराब की फ्री बोतल को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना
इसमें मिलाकर लाय था शराब
बुलंदशहर के गांव साहनपुर का रहने वाला बंटी पेप्सी की बोतल में शराब लेकर आया था. उसने अपने साथी राजकुमार के साथ शराब पी. उनके साथ एक और मजदूर विकास भी था. अगली सुबह विकास ने देखा कि राजकुमार और बंटी एक ही खाट पर अचेत पड़े हैं. उसने दोनों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं हिले. विकास ने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया. मकान मालिक दोनों को एनसी मेडिकल कॉलेज ले गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. बंटी की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि ये सभी मजदूर 1 सप्ताह पहले ही काम करने के लिए गांव बिजावा आए थे. घटना थाना इसराना क्षेत्र की है. DSP सतीश वत्स ने बताया कि शराब पीने से 2 व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा की मौत शराब पीने से या कोई और कारण था फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
Input- RAKESH BHAYANA