Delhi Crime: इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह (38 वर्ष) निवासी तिलक नगर और सेहबान (23 वर्ष) निवासी मायापुरी के रूप में हुई है. इनके पास से महिंद्रा पिकअप (DL1LAM0977) बरामद हुई, जो मधु विहार थाने में दर्ज एक चोरी के केस से जुड़ी थी.
Trending Photos
Shahdara Crime : दिल्ली के शाहदरा जिले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने चार पहिया वाहन और ऑटो चोरी करने वाले गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन चोरी की गई गाड़ियां और एक इंजन बरामद किया है. यह सफलता शाहदरा जिला पुलिस की स्पेशल टीम AATS को मिली, जिसे खास तौर पर वाहन चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी.
पुलिस टीम को सादी वर्दी में इलाके में तैनात किया गया और गुप्त सूचनाओं को आधार बनाकर काम किया गया. इसी कड़ी में 6 मई 2025 को पुलिस को एक पक्की सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की गई महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी के साथ विवेक विहार के पास चौधरी चरण सिंह मार्ग पर आने वाले है. पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह (38 वर्ष) निवासी तिलक नगर और सेहबान (23 वर्ष) निवासी मायापुरी के रूप में हुई है. इनके पास से महिंद्रा पिकअप (DL1LAM0977) बरामद हुई, जो मधु विहार थाने में दर्ज एक चोरी के केस से जुड़ी थी.
पुलिस जांच के दौरान आरोपी सरबजीत ने मारुति स्विफ्ट कार (DL2CAX8315) की चोरी की बात भी कबूली, जो फरवरी 2025 में विवेक विहार से चोरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से सरबजीत का दो दिन का रिमांड लिया. रिमांड के दौरान सरबजीत की निशानदेही पर हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित गोदाम से एक और महिंद्रा बोलेरो (DL1LAL6921) और उसका इंजन बरामद किया गया, जो मधु विहार और जगतपुरी थाने में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े थे. आखिरकार 9 मई को आरोपी की निशानदेही पर GTB एन्क्लेव के पास से मारुति स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई. यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की मुस्तैदी का उदाहरण है बल्कि आम जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है कि अपराधियों का बचना अब मुश्किल है. शाहदरा पुलिस की इस मेहनत से कई पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है और एक बड़ा गिरोह कानून के शिकंजे में आ गया है.
इनपुट- राज कुमार भाटी
ये भी पढ़िए- दिल्ली की झीलों का खतरे में क्यों हैं अस्तित्व? चौंका देगी प्राधिकरण की ये लापरवाही