Hisar Airport : सेना ने हिसार एयरपोर्ट पर संभाला मोर्चा, अयोध्या जाने वाले यात्रियों की होगी सघन जांच
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2749844

Hisar Airport : सेना ने हिसार एयरपोर्ट पर संभाला मोर्चा, अयोध्या जाने वाले यात्रियों की होगी सघन जांच

Security Alert: हरियाणा का अतिव्यस्त जाखल रेलवे स्टेशन (फतेहाबाद) में रेलवे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है. स्टेशन परिसर के यात्रियों के सामान के अलावा चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. वहीं भारतीय वायुसेना ने अंबाला में  संभावित हमले की चेतावनी जारी की.

 

सेना ने हिसार एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभाली
सेना ने हिसार एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभाली

Hisar :  भारत पाकिस्तान वॉर के बीच हरियाणा के संवेदनशील जिले हिसार (Hisar) में सेना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने हाथों में ले ली है. अभी तक महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की सुरक्षा हरियाणा पुलिस संभाल रही थी. इसके अलावा हिसार में सेना की छावनी और बरवाला में राजीव गांधी थर्मल प्लांट के पास चौकसी बढ़ाई गई है. 

14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू की गई थीं. एयरपोर्ट से शुक्रवार व रविवार को अयोध्या के लिए फ्लाइट जाती है. अब फ्लाइट के उड़ान से पहले सेना ही जांच करेगी. अभी भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने आपात स्थिति में हिसार एयरपोर्ट का उपयोग के लिए तीन दिन अभ्यास किया था. 

जाखल में बंदोबस्त टाइट 
इधर हरियाणा का अतिव्यस्त जाखल रेलवे स्टेशन (फतेहाबाद) में रेलवे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है. स्टेशन परिसर के यात्रियों के सामान के अलावा चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि अगर स्टेशन परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखाई दे तो सूचना उन्हें दें. 

अंबाला में सायरन ने किया सचेत 
भारतीय वायुसेना ने अंबाला में शुक्रवार सुबह संभावित हमले की चेतावनी जारी की. प्रशासन ने शहर में सायरन बजाया और सभी नागरिकों को तत्काल घरों के अंदर जाने तथा बालकनी से दूर रहने की सलाह दी है. जिला उपायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं।

हर सप्ताह बुजुर्गों को भेजा जाता है अयोध्या 
अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को हिसार से अयोध्या की मुफ्त हवाई यात्रा कराने का फैसला किया था. एक वर्ष के लिए बुजुर्गों को अयोध्या भेजे जाने का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सभी को बारी-बारी से हर सप्ताह अयोध्या के लिए भेजा जा रहा है. हर सप्ताह जाने वाले पांच-पांच बुजुर्गों को कुल 20 हवाई यात्रा के मुफ्त टिकट दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हमले के मद्देनजर बजने लगे एयर सायरन, लोगों से घरों में रहने की अपील

TAGS

;