Panchkula News: पंचकूला सामूहिक आत्महत्या पर बोले बाबा बागेश्वर, हादसे से हमारा कोई संबंध नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2779961

Panchkula News: पंचकूला सामूहिक आत्महत्या पर बोले बाबा बागेश्वर, हादसे से हमारा कोई संबंध नहीं

Panchkula Family Death Case: एक ही परिवार से 7 लोगों की आत्महत्या मामले में अब बाबा बागेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या को इस कथा से जोड़ा जाना निंदनीय है.

Panchkula News: पंचकूला सामूहिक आत्महत्या पर बोले बाबा बागेश्वर, हादसे से हमारा कोई संबंध नहीं

Panchkula News: पंचकूला में कार से प्रवीन मित्तल और परिवार के 6 सदस्यों के शव मिलने के बाद ये बात निकल के सामने आई थी कि पूरी परिवार बाब बागेश्वर के कार्रक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहा था. तब उनके साथ यह हादसा हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया पर बाब बागेश्वर को खूब ट्रोल किया गया था. अब इसको लेकर   बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक प्रेस  कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने पंचकूला में चल रही हनुमंत कथा को लेकर फैली अफवाहों पर भी अपनी बात रखी. 

हाल ही में  प्रवीन मित्तल सहित परिवार के 6 सद्स्यों की आत्महत्या को इस कथा से जोड़े जाने को उन्होंने निंदनीय बताया. साथ ही कहा कि पुलिस जांच में साफ हो गया है कि घटना कथा शुरू होने से पहले हुई थी. मरने वाला परिवार कथा में शामिल नहीं हुआ था.

विदेशी ताकते दे रही देश में धर्मांतरण को बढ़ावा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे ब्रज भूमि के लिए एक विशेष पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वह हरियाणा में 3 दिन तक गांवों में रहेंगे और लोगों से मिलेंगे. खासकर उन लोगों से जो बागेश्वर धाम नहीं जा सकते. वहीं हिंदू राष्ट्र की मांग पर शास्त्री ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हर धर्म को रहने की आजादी है, लेकिन प्राथमिकता हिंदू संस्कृति को मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ विदेशी ताकतें भारत में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे हिंदू समाज को सतर्क रहने की खास जरूरत है.

ये भी पढ़ें- मेट्रो के नीचे लगाए जाएंगे पेड़ पौधे, एंटी स्मॉग गन से होगा साफ हवा का इंतजाम

सरकार से की ये मांग 
वहीं पंजाब की स्थिति पर किए गए सवाल पर बाबा ने कहा कि उन्हें वहां की स्थिति की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन शराब सस्ती और शिक्षा महंगी होना चिंता व्यक्त की. उन्होंने पंजाब में धर्मांतरण की घटनाओं पर भी अपनी चिंता जताई. धीरेंद्र शास्त्री ने सराकर से मांग की कि भगवानों के नाम पर जूते-चप्पलों की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

Input- Divya Rani

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;