Bahadurgarh News: मेट्रो के नीचे लगाए जाएंगे पेड़ पौधे, एंटी स्मॉग गन से होगा साफ हवा का इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2779859

Bahadurgarh News: मेट्रो के नीचे लगाए जाएंगे पेड़ पौधे, एंटी स्मॉग गन से होगा साफ हवा का इंतजाम

Bahadurgarh Metro: दिल्ली की तर्ज पर बहादुरगढ़ मेट्रो के नीचे बने डिवाइडर को हरा भरा करने के लिए काम किया जाएगा. मेट्रो रेलवे लाइन के नीचे बने डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. इसमें लगभग 2 करोड़ रुपए तक का खर्च आएगा. 

Bahadurgarh News: मेट्रो के नीचे लगाए जाएंगे पेड़ पौधे, एंटी स्मॉग गन से होगा साफ हवा का इंतजाम

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ नगर परिषद राजधानी दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो रेलवे लाइन के नीचे बने डिवाइडर को हरा भरा करने के लिए पेड़ पौधे लगाने जा रही है. इतना ही नहीं इस डिवाइडर का सौंदर्य करण भी किया जा रहा है. इस कार्य पर 2 करोड़ रुपए नगर परिषद खर्च करेगी. नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने इस सौंदर्य करण कार्य का शुभारंभ कर दिया है.  इतना ही नहीं शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए शहर को हरा भरा बनाने की शपथ ली गई है.  

लगाए जाएंगे पेड़ पौधे
इसके साथ ही 46-46 लाख रुपए की लागत से 2 एंटी स्मॉग गन भी नगर परिषद ने खरीदी है. नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्य का शुभारंभ कर दिया है. सरोज राठी का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली हर जगह हरी भरी दिखाई देती है. उसी की तर्ज पर अब बहादुरगढ़ में भी मेट्रो रेलवे लाइन के नीचे बने डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और इसका सौंदर्य करण भी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- इन फसलों का कराएं बीमा, प्राकृतिक आपदा से नुकसान पर मिलता है मोटा पैसा

खरीदे गए 2 एंटी स्मॉग गन 
पेड़ पौधे लगाए जाने से शहर का प्रदूषण भी कुछ हद तक कम होगा. प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए नगर परिषद ने 2 एंटी स्मॉग गन खरीदे हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 मोड से बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 तक मेट्रो रेलवे लाइन के नीचे पेड़ पौधे लगाकर यहां का सौन्दर्यकरण किया जाएगा. राठी ने बताया कि पिछले 3 साल से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ था, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है. उन्होंने ठेकेदार को भी गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

Input- Sumit Tharan

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;