Haryana News: भिवानी में 8 माह की गर्भवती महिला परिक्षार्थी को CET परीक्षा के समय उठी प्रसव पीड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2857530

Haryana News: भिवानी में 8 माह की गर्भवती महिला परिक्षार्थी को CET परीक्षा के समय उठी प्रसव पीड़ा

भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सीईटी की परीक्षा देने पहुंची हांसी की एक महिला परिक्षार्थी संजीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो हुई.

Haryana News: भिवानी में 8 माह की गर्भवती महिला परिक्षार्थी को CET परीक्षा के समय उठी प्रसव पीड़ा

Bhiwani News: भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सीईटी की परीक्षा देने पहुंची हांसी की एक महिला परिक्षार्थी संजीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो हुई. जिसके चलते एसएचओ सत्यनारायण शर्मा और उनकी टीम को सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस टीम को लेकर पहुंचे और पूरी तरह से छात्रा को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई. 

एसएचओ ने कहा कि उनको सूचना मिली तो मौके पर उनकी पूरी टीम पहुंच गई. साथ में महिला पुलिस रही और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस भी परीक्षा केंद्र के समक्ष तैनात कर दी गई. जैसे ही परीक्षा खत्म हुई इस दौरान छात्रा को भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर महिला डॉक्टरों ने उसकी जांच की. इस दौरान उनका स्वास्थ्य सही रहा. अधिक गर्मी होने के चलते उन्हें ज्यादा घूमने फिरने से तकलीफ हुई थी, लेकिन अब वह नॉर्मल है. महिला संजीता की सफल रिपोर्ट के बाद पुलिस को भी राहत कि सांस मिली. 

बता दें कि, छात्रा संगीता हांसी की रहने वाली है जो कि अपने निजी वाहन में भिवानी में परीक्षा देने पहुंची थी. छात्रा आठ माह की प्रेगनेंट है. आज अधिक गर्मी भी थी, जिसके चलते उनका स्वास्थ्य परीक्षा के दौरान बिगड़ा तो परीक्षा केंद्र के बाहर एसएचओ की टीम व स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की सूचना मिली तो उन्होंने शारीरिक पीड़ा को झेलते अपना पेपर पूर्ण किया. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट देख महिला ने अपनी परीक्षा दी. 

सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर महिला पुलिस के साथ उनकी पूरी टीम परीक्षा केंद्र के समक्ष पहुंच गई थी और साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एंबुलेंस के साथ वहां पहुंच गई. करीब 2 घंटे तक एंबुलेंस और पुलिस टीम अलर्ट रही. पुलिस के अलर्ट की बात सुनते ही महिला ने हिम्मत के साथ परीक्षा दी और परीक्षा खत्म होने के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से नागरिक अस्पताल में महिला को एंबुलेंस के जरिए पहुंचा कर उनका चेकअप करवाया. जिससे अब वह नॉर्मल है. अधिक गर्मी के चलते उन्हें जो घबराहट हो गई थी, जिसके चलते उन्हें इस बारे में सूचना मिली थी तो वे करीब 2 घंटे तक लगातार परीक्षा केंद्र के समक्ष अलर्ट रहे और पेपर खत्म होने के बाद महिला को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें: CET Exam: कैथल CET एग्जाम सेंटर पर दोस्त की जगह पेपर देता युवक गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला की सही रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी काफी राहत भरी संतुष्टि मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के मार्गदर्शन में उनकी टीम कल से सेवारत है, जहां भी उन्हें समस्या दिखाई दी तो उन्होंने सेवा के हाथ आगे बढ़ाए. 

महिला संजीता ने कहा कि एसएचओ की टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने मेरी तकलीफ की सूचना मिलते ही मेरे लिए यह सुविधा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जुटाई और मुझे अस्पताल में भर्ती करवा कर मेरा चेकअप करवाया. अब वह बिल्कुल ठीक है. संजीता और उनके परिजनों ने एसएचओ सत्यनारायण और उनकी टीम का आभार जताया.

INPUT: NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;