NCERT Books Seized: अलीपुर थाना इलाके के कश्मीरी कॉलोनी के इस गोदाम में अवैध रूप से NCERT की किताबों को स्टॉक किया जाता था. इसके बाद फिर मार्केट में NCERT की किताबों की शॉर्टेज दिखाकर इन्हीं किताबों को दुगने दामों में निजी स्कूलों में बेचने का काम किया जा रहा था. शाहदरा स्पेशल स्टाफ की टीम ने छापा मारा जिसमें 171000 किताबें पकड़ी गईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अलीपुर थाना इलाके की कश्मीरी कॉलोनी में चल रहे एक अवैध गोदाम से लाखों की संख्या में नकली NCERT किताबें बरामद की गई हैं. ये किताबें निजी स्कूलों और दुकानों में दुगने दामों पर बेची जा रही थीं. जबकि मार्केट में NCERT किताबों की कमी का माहौल बनाकर बच्चों और अभिभावकों को ठगा जा रहा था.
शाहदरा स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस पूरे रैकेट पर कार्रवाई करते हुए अब तक 1,71,000 से अधिक नकली किताबें जब्त की हैं. वहीं दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने 4,091 नकली किताबें अलग से जब्त की हैं. इस मामले में पुलिस ने 33 वर्षीय आरोपी अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जो रोहिणी सेक्टर-16 का रहने वाला है. आरोपी लंबे समय से दिल्ली और आसपास के राज्यों की प्रिंटिंग प्रेसों से पायरेटेड किताबें छपवाकर उन्हें बाजार में सप्लाई कर रहा था. वो दुकानदारों और निजी स्कूलों को ये नकली किताबें बेचता था. जिससे बच्चों को गुणवत्ता विहीन सामग्री पढ़ने को मिलती थी.
डीसीपी (आउटर नॉर्थ) निधिन वालसन ने बताया कि हमें समयपुर बादली इलाके में नकली किताबें स्टोर करने और बेचने की जानकारी मिली थी. 12 अप्रैल को दुकान पर छापा मारा गया और 4,091 नकली किताबें जब्त की गईं. आरोपी अरविंद गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ हजारों बच्चों को घटिया और नकली पढ़ाई सामग्री से बचाया गया, बल्कि एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी को भी समय रहते रोका गया.
यह कार्रवाई बताती है कि दिल्ली पुलिस बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य को लेकर पूरी तरह सजग है. नकली किताबें न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि अभिभावकों की मेहनत की कमाई का भी शोषण करती हैं. अब जरूरी है कि अभिभावक और स्कूल प्रशासन भी सतर्क रहें और सिर्फ NCERT द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तक विक्रेताओं से ही किताबें खरीदें. यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.
इनपुट- नीरज शर्मा
ये भी पढ़िए- ग्रेटर नोएडा में बनेगा 550 करोड़ की लागत से ESI अस्पताल, अब नहीं जाना पड़ेगा दूर