Delhi News: विजेंद्र गुप्ता ने लिया स्पीकर पद का संकल्प, विधानसभा में पेश होगी 5 साल से लंबित कैग रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2655881

Delhi News: विजेंद्र गुप्ता ने लिया स्पीकर पद का संकल्प, विधानसभा में पेश होगी 5 साल से लंबित कैग रिपोर्ट

Delhi CM Rekha Gupta: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. इसमें दोनों नेताओं ने दिल्ली विधानसभा के आगामी सत्र पर विचार-विमर्श किया. साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि भाजपा ने उन्हें स्पीकर पद के लिए चुना है.

Delhi News: विजेंद्र गुप्ता ने लिया स्पीकर पद का संकल्प, विधानसभा में पेश होगी 5 साल से लंबित कैग रिपोर्ट

Delhi News: शुक्रवार को BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. इस बैठक में दोनों नेताओं ने दिल्ली विधानसभा के आगामी सत्र पर विचार-विमर्श किया. विजेंद्र गुप्ता ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की और लिखा, आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गई. विधानसभा में 25 फरवरी को कैग (कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट्स को प्रस्तुत किया जाएगा.

भाजपा ने उन्हें स्पीकर पद के लिए चुना है
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि भाजपा ने उन्हें स्पीकर पद के लिए चुना है और उन्होंने इस पद पर अपने कर्तव्यों को ठीक से निभाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि 27 साल बाद BJP दिल्ली में सत्ता में आई है. मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. पार्टी ने मुझे स्पीकर पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है और मैं दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही को नियमों और कानून के तहत संचालित करूंगा. यह लोकतंत्र का मंदिर है और हमें इसी भावना से काम करना है.

ये भी पढ़ें- बिना हेलमेट, नो-पार्किंग पर सख्त कार्रवाई, यातायात पुलिस ने 20 वाहनों को किया सीज

इस दिन से चलेगा विधानसभा का सत्र
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 24 फरवरी से 3 दिनों तक चलेगा. इस सत्र में सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसके अलावा, 5 साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट भी विधानसभा में रखी जाएंगी. इन रिपोर्टों में एक प्रमुख रिपोर्ट कथित शराब घोटाले पर आधारित है, जिसे भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. AAP सरकार के दौरान BJP ने इन रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की लगातार मांग की थी. इस मुद्दे पर भाजपा ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था, जिसके बाद AAP सरकार को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, चुनाव के चलते ये रिपोर्टें पहले पेश नहीं हो पाईं. अब, 3 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान इन रिपोर्ट को पटल पर रखा जाएगा. विधानसभा की बैठक 24, 25 और 27 फरवरी को होगी, जबकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा.

;