Navratri Vrat Thali: चैत्र नवरात्रि जो इस साल 30 मार्च से शुरू हो गया है. चैत्र नवरात्रि में भक्त माता रानी की पुजा करते हैं और नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. बहुत लोग व्रत में खुद खाना बनाने से कतराते हैं. ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध फलाहारी भोजन के ऑप्शन को चुन सकते हैं.
Trending Photos
Delhi Navratri Vrat Thali: भारत में हर साल कई व्रत मनाए जाते हैं. इनमें से एक है चैत्र नवरात्रि, जो इस साल 30 मार्च से शुरू हो गया है. चैत्र नवरात्रि में भक्त माता रानी की पुजा करते हैं और नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. ऐसे में उन्हें पूरे दिन कुछ नहीं काना होता है. साथ ही सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि 9 दिनों में अगर कोई तन-मन से माता की पूजा करता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ऐसे में नवरात्रि के व्रत में शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है. खासकर शाम के समय जब शरीर थका हुआ होता है. इसलिए, व्रत के पारण के समय सही आहार लेना जरूरी होता है. वहीं बहुत लोग व्रत में खुद खाना बनाने में सहज नहीं महसूस करते हैं. ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध फलाहारी भोजन के ऑप्शन को चुन सकते हैं. इन रेस्टोरेंट्स में शुद्ध थालियां मिलती हैं, जिनमें साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूड़ी, समा के चावल, पनीर की सब्जी, रायता, सलाद और पापड़ जैसे व्रत के खाने होते हैं.
ये भी पढ़ें- Faridabad Bulldozer Action: फरीदाबाद में चला पीला पंजा, हटाए गए 150 अवैध कब्जे
अगर आप व्रत का खाना बाहर से लेना चाहते हैं, तो यहां कुछ अच्छे रेस्टोरेंट्स हैं जो नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध कराते हैं
1- प्लांटस्केप, नोएडा (सेक्टर-4): यहां आपको शुद्ध सात्विक थाली मिलती है. इसमें आलू की सब्जी, साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूड़ी, नारियल की चटनी, साबूदाना टिक्की, अरबी के चिप्स और सलाद मिलते हैं. इस थाली की प्रइस ₹250 से ₹300 के बीच होती है.
2- नाथू स्वीट्स, दिल्ली (जसोला विहार): यहां नवरात्रि के लिए स्पेशल व्रत वाली थाली मिलती है, जिसमें पनीर की सब्जी, कुट्टू की पूड़ी, रायता, आलू की सब्जी, खीर, सलाद और पापड़ शामिल होते हैं. इसकी कीमत लगभग ₹300 होती है.
3- व्रत का नाश्ता 4 U, नोएडा (सेक्टर 22): वहीं नोएडा के इस रेस्टोरेंट में व्रत का थाली थोड़ा महंगा मिलता है, लेकिन इसमें कुट्टू की पूड़ी, व्रत की सब्जी, सिंघाड़ा पूड़ी, टमाटर की सब्जी, साबूदाना खीर, साबूदाना वड़ा, दही और साबूदाना पापड़ शामिल होते हैं. वहीं इस थाली की कीमत ₹700 है.