Devender Yadav: देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार सिर्फ अपने नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने में लगी है, न कि दिल्ली के आम लोगों की परेशानियों को दूर करने में है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में सियासी तापमान फिर से चढ़ गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 'ट्रिपल इंजन' सरकार में खुद बीजेपी के नेता ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है.
देवेंद्र यादव ने हाल ही में बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा थी, अब जेड श्रेणी मिल गई. यानी बीजेपी नेताओं को अपनी जान का डर है, लेकिन आम जनता की सुरक्षा के लिए सरकार कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा सड़क पर हो रही घटनाओं से लगाया जा सकता है. कांग्रेस नेता ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हत्याएं, झपटमारी और डकैती जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार अपने नेताओं को सुरक्षा देने में व्यस्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने में किया जा रहा है, जबकि आम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.
यादव ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश में आतंकी हमले हो रहे हैं और सरकार सिर्फ नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान दे रही है. देवेंद्र यादव ने BJP और AAP को भी एक ही जैसा करार दिया. उन्होंने कहा कि चाहे बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, दोनों के नेता जनता के सामने सादगी का दिखावा करते हैं, लेकिन असल में दोनों ही सत्ता का पूरा सुख भोग रहे हैं. उन्होंने BJP से सीधा सवाल किया कि जब खुद पार्टी के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता के लिए कौन सोचेगा. देवेंद्र यादव के इस बयान से दिल्ली की सियासत में हलचल मच गई है और अब सभी की निगाहें BJP की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.
ये भी पढ़िए- Ghaziabad News: GDA में फिर हुआ बड़ा बदलाव, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी