Ghaziabad Covid 19 Cases: गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी तीन मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है.
Trending Photos
Ghaziabad Covid 19 Cases: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ताजा मामले गाजियाबाद से सामने आए हैं, जहां कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी तीन मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. यह स्थिति एक बार फिर से स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बनी है.
गाजियाबाद में कोरोना के मरीज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार, वसुंधरा निवासी एक 71 वर्षीय पुरुष और 64 वर्षीय महिला दंपती 13 मई को बंगलूरू घूमने गए थे. सर्दी और खांसी के लक्षण दिखने पर उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर है.
वहीं बृज विहार निवासी एक युवती को 18 मई से खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या थी. कौशांबी स्थित निजी अस्पताल में जांच कराने पर वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं और उनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.
इसके अलावा, वैशाली निवासी 37 वर्षीय महिला ने भी खांसी और जुकाम की शिकायत की थी. डॉक्टर की सलाह पर जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. उनका इलाज घर पर ही हो रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अस्पतालों को दिए ये निर्देश
कोविड वेरिएंट की जानकारी का अभाव
डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि अभी वेरिएंट की कोई जानकारी नहीं मिली है. सभी सैंपल रिजर्व में रखे गए हैं और शासन के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की अपील की गई है। खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे अधिक सतर्क रहें.
बता दें कि दिल्ली में 22 मई तक 23 केस सामने आए हैं, वहीं हरियाणा में अब तक चार कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है.