Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं.देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में दिल्ली, पलवल, अंबाला और ग्रेटर नोएडा में हजारों लोगों ने भाग लिया, स्कूली बच्चों, किसानों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहें है.
दिल्ली में 'तिरंगा यात्रा' अभियान बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने भी स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें हज़ारों छात्रों ने हिस्सा लिया. ये बच्चे विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, कुछ उत्तराखंड, कुछ हरियाणा और कुछ महाराष्ट्र की वेशभूषा में नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन पलवल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से विशाल तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें लोगों में उत्साह और जोश देखने को मिला.
79वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी में तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें हज़ारों कार्यकर्ता उनके साथ शामिल हुए। मंत्री विज ने 'वंदे मातरम' के जोरदार नारे लगाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया.
ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन ने आज एक तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से शुरू होकर यमुना प्राधिकरण और पी3 होते हुए सिरसा टोल प्लाजा पर समाप्त हुई. सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तिरंगा झंडा लेकर इस यात्रा में शामिल हुए.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. समारोह से पहले शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली और हरियाणा के पुलिस अलर्ट मोड़ पर है वही गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो.