Crime News: पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की पहचान निलेश चौहान (फर्रुखाबाद निवासी) और आदित्य कुमार (बहलोलपुर निवासी) के रूप में की है. इनके पास से एक तमंचा, आठ चोरी के मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है.
Trending Photos
Noida News: नोएडा में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. गुरुवार को सेक्टर-63 थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक, अब तक ये 50 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार दिखे
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस बहलोलपुर अंडरपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और ग्रीन बेल्ट की ओर सर्विस रोड से भागने लगे. पुलिस ने तुरंत इनका पीछा किया और करीब 900 मीटर तक पीछा करने के बाद बदमाशों को घेर लिया.
जान बचाने के लिए बदमाशों ने चलाई गोली
जब पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया, तो एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों के पास से बरामद हुए मोबाइल और हथियार
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान निलेश चौहान (निवासी फर्रुखाबाद) और आदित्य कुमार (निवासी बहलोलपुर) के रूप में हुई. पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, चोरी के आठ मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार ये दोनों काफी समय से स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में घायल निलेश चौहान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और आगे की पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.
नोएडा पुलिस की सख्ती से बढ़ी बदमाशों की मुश्किलें
नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हाल के महीनों में पुलिस ने कई मुठभेड़ों में कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने दोबारा से इलाकों में गश्त बढ़ा दी है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़िए- Delhi News: दिल्ली में डबल इंजन सरकार का बड़ा दांव, विकास को मिलेगी नई रफ्तार!