Delhi News : सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2761662

Delhi News : सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

Seelampur News: सीलमपुर में 16 वर्षीय किशोर की हत्या कोई नई नहीं है. यहां आए दिन हत्या और लूटपाट की घटना आम है. मृतक रेहान मौजपुर का रहने वाला है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

Delhi News :  सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
Delhi News : सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

Crime in Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला न्यू सीलमपुर इलाके का है जहां शुक्रवार रात एक पार्क में 16 वर्षीय किशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रेहान उर्फ ​​सीलमपुरिया के रूप में हुई है जो मौजपुर इलाके का रहने वाला था. इस दुखद घटना ने न सिर्फ एक परिवार का चिराग बुझा दिया है, बल्कि पूरे इलाके को डर और गम में डुबो दिया है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे जब पुलिस कांस्टेबल विपिन इलाके में गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सेंट्रल पार्क में बेंच और रास्ते के बीच खून से लथपथ एक लड़के को पड़ा हुआ देखा. उन्होंने तुरंत सीलमपुर थाने को घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया और जांच कराई गई.

डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि रेहान की उम्र 16 साल 6 महीने थी और वह मौजपुर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. कुछ नाबालिगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क अपराधियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. आम लोग अब पार्क में जाने से भी डरने लगे हैं. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद और मुस्तफाबाद जैसे इलाकों में लगातार हत्याएं हो रही हैं और पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. रेहान की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली की सड़कों पर चलने वाला हर युवा सुरक्षित है.

इनपुट- राकेश चावला

ये भी पढ़िए-  90 मीटर पार कर चमके लेफ्टिनेंट नीरज चोपड़ा, दोहा में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

;