Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों का हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2871090

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों का हुआ खुलासा

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम और सफदरजंग एनक्लेव थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात स्नैचर दानिश उर्फ चिंटू और आशीष तनेजा को गिरफ्तार किया. इनसे छह सोने की चेन, दो बाइक और वारदात में इस्तेमाल कपड़े बरामद हुए. आरोपियों पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

 

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों का हुआ खुलासा

Delhi Crime News: दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस और सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस की एंटी-स्नैचिंग टीम के संयुक्त अभियान में दो कुख्यात स्नैचरों/लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चेन स्नैचिंग, डकैती और वाहन चोरी के कुल 7 मामलों का पर्दाफाश किया है.

25 जुलाई को सफदरजंग एनक्लेव थाना क्षेत्र में एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर से दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की घटना हुई थी. पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर के समय ग्रीन फील्ड स्कूल, सफदरजंग के पास अपनी कार के पास खड़ी थीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर सोने की चेन लूट ली और भाग गए.

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण से मामला आया सामने

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. एंटी स्नैचिंग सेल की इंस्पेक्टर हरि सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के जरिए आरोपियों की पहचान करने के लिए दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में फैले 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया

आरोपियों की गिरफ्तारी

प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र का घोषित अपराधी दानिश उर्फ चिंटू पुल, चिंटू गैंग नामक गिरोह का सरगना है, जिस पर 40 से ज्यादा मुकदमों में शामिल होने का आरोप है. उसके पास से लूटी गई 4 सोने की चेन, वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल, एक और चोरी की बाइक, वारदात के समय पहने कपड़े बरामद किए गए हैं. वही दूसरा आरोपी हत्या, लूट, छिनैती आदि के 14 से अधिक मामलों में वांछित थाना तिलक नगर क्षेत्र निवासी आशीष तनेजा उर्फ भतीजा को 700 किलोमीटर पीछा करने के बाद लुधियाना, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से 2 सोने की चेन, एक सोने की चेन का हुक, अपराध के समय पहने गए कपड़े, बरामद किए गए.

आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली से लेकर नोएडा और पंजाब तक का जटिल रूट अपनाया, जिसमें निरंकारी कॉलोनी बुराड़ी आईएसबीटी गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर,अक्षरधाम, मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा, महामाया फ्लाईओवर, कालिंदी कुंज के रास्ते वापसी शामिल थी.

ये भी पढें- दिल्ली के रणहौला इलाके में 50 वर्षीय महिला की हत्या, 10 साल से अलग रह रहे पति पर शक

पुलिस का बयान

एडीडीएल डीसीपी ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर इस गिरोह का भंडाफोड़ संभव हो पाया. पुलिस आगे की जांच में जुटी है और गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच जारी है.

इनपुट- शरद भारद्वाज

 

TAGS

;