Haryana news
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने किया सर्वे, 62 प्रतिशत हरियाणवी देते-सुनते हैं गाली
Haryana News: सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने 'गाली बंद घर'अभियान के तहत देशभर में एक सर्वे किया, जिसमें पाया गया कि हरियाणा के 62% लोग मां-बहन-बेटी की गालियां देते या सुनते हैं. दिल्ली (80%), पंजाब (78%), यूपी (74%) और राजस्थान (68%) में भी गाली देने का चलन बहुत ज्यादा है. कश्मीर (15%) में सबसे कम गालियां दी जाती हैं. सर्वे में करीब 70 हजार लोगों को शामिल किया गया, जिनमें युवा, अभिभावक, शिक्षक, पुलिसकर्मी, डॉक्टर, वकील, छात्र-छात्राएं आदि शामिल थे. 30% महिलाएं और लड़कियां भी गालियों का प्रयोग करती हैं. प्रो. सुनील जागलान ने बताया कि बच्चे गालियां घर से ही सीखते हैं, और यह आदत बन जाती है.
Jul 17,2025, 20:00 PM IST