Delhi Crime News: पति का कत्ल कर प्रेमी को थमाया मोबाइल, एक साल बाद यू खुला राज, क्राइम ब्रांच ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2865001

Delhi Crime News: पति का कत्ल कर प्रेमी को थमाया मोबाइल, एक साल बाद यू खुला राज, क्राइम ब्रांच ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. प्रीतम की हत्या उसकी पत्नी सोनिया, उसके प्रेमी रोहित और सोनिया की बहन के देवर विजय ने की थी. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi Crime News: पति का कत्ल कर प्रेमी को थमाया मोबाइल, एक साल बाद यू खुला राज, क्राइम ब्रांच ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साल पुराने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और महिला की बहन के देवर को गिरफ्तार किया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी.

पुलिस एक पुराने भगोड़े प्रीतम प्रकाश की तलाश में अलीपुर पहुंची थी. प्रीतम पर ट्रक लूट के कई मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. हाल ही में प्रीतम का मोबाइल फोन सक्रिय हुआ, जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस अलीपुर पहुंची.वहां रोहित नामक युवक के पास से वह फोन बरामद हुआ.

 पूछताछ में कबुला हत्या की साजिश
कड़ी पूछताछ में रोहित ने कबूल किया कि प्रीतम की हत्या हो चुकी है और इस हत्या में उसकी प्रेमिका सोनिया भी शामिल थी, जो प्रीतम की पत्नी है. जांच में खुलासा हुआ कि सोनिया और रोहित के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

 सुपारी देकर करवाई हत्या 
5 जुलाई 2024 को सोनिया प्रीतम को सोनीपत ले गई, जहां उसने अपनी बहन के देवर विजय को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई. प्रीतम की लाश 10 जुलाई को सोनीपत के एक नाले में मिली थी, लेकिन पहचान न हो पाने के कारण केस बंद हो गया.

फोन इस्तेमाल करने से खुला राज 
बाद में सोनिया दिल्ली आकर प्रीतम की गुमशुदगी दर्ज कराई और उसका मोबाइल छिपा लिया. एक साल बाद जब रोहित ने वही फोन इस्तेमाल किया, तो राज खुल गया और पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा ली. 

ये भी पढें- दिल्ली में अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़, गाजियाबाद में ATM चोर के उस्ताद गिफ्तार

Input - Anuj Tomar

TAGS

;